Zomato Lucknow News : जोमाटो के दलित डिलीवरी बॉय से खाना लेने से इनकार करने और मारपीट के मामले में कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
Zomato Lucknow News : जोमाटो के दलित डिलीवरी बॉय से खाना लेने से इनकार करने और मारपीट के मामले में आरोपी और नौकर गिरफ्तार
Zomato Lucknow News : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) में जोमाटो (Zomato) के एक दलित फूड डिलीवरी ब्वॉय (Zomato Lucknow News) से उसकी जाति पूछ कर खाना लेने से इनकार करने और कथित तौर पर मारपीट के आरोपी अजय सिंह और उसके नौकर विवेक शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी पक्ष ने भी डिलीवरी ब्वॉय पर छेड़खानी और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि यह मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ के आशियाना इलाके का है। आशियाना निवासी विनीत रावत जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय (Zomato Lucknow News) है। शनिवार रात उसे आशियाना में ही अजय सिंह नाम के कस्टमर के यहां डिलीवरी देने के लिए भेजा गया था। वो डिलीवरी लेकर पहुंचा। विनीत ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि जैसे ही उसने अजय सिंह को अपना नाम विनीत रावत बताया, इस पर वह भड़क गए। उन्होंने गालियां देते हुए कहा- अब हम तुम लोगों का छुआ सामान लेंगे क्या? इस पर मैंने उनसे कहा, अगर आपको खाना नहीं लेना है तो कैंसिल कर दीजिए, पर गालियां मत दीजिए।
मुंह पर तंबाकू थूकने का आरोप
इस पर, पहले तो उन्होंने खाने का पैकेट फेंक दिया, इसके बाद मुंह पर तंबाकू थूक दिया। जब विनीत ने विरोध किया तो अजय और उनके परिवार के सदस्यों ने मिलकर उसकी डंडों से खूब पिटाई की। विनीत जैसे-तैसे वहां से भागे और पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर बाद पहुंची डायल- 112 की टीम ने विनीत को उसकी गाड़ी दिलवाई और कहा कि थाने जाकर केस दर्ज करा दे।
पुलिस ने कराया मामला शांत
इस मामले में आशियाना इंस्पेक्टर दीपक पांडेय का कहना था कि शनिवार रात विपिन ऑर्डर (Zomato Lucknow News) लेकर पहुंचा तो अजय अपने एक दोस्त को छोड़ने के लिए कही जा रहे थे। अजय के मुताबिक जैसे ही वह घर से निकले विनीत पहुंच गया। विनीत ने उन्हीं से उनके घर का पता पूछा। अजय ने पान मसाला खाया हुआ था। विनीत को पता बताने के लिए उन्होंने मसाला थूका। इसके छींटे विनीत पर पड़ गए। इस पर विनीत ने गाली देते हुए विवाद किया। इसी बात पर अजय और उनके घरवालों ने विनीत की पिटाई कर दी।
पुलिस में मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि विनीत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस विनीत (Zomato Lucknow News) को थाने लेकर आ रही थी, लेकिन उसने उस वक्त मना कर दिया था। रविवार को वकील के साथ आकर FIR दर्ज कराई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 2 नामजद, 12 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।