राजनीति
प्रशांत भूषण से जानिए अंबानी की खातिर राफेल डील में मोदी सरकार ने कैसे निभाई दलाल की भूमिका
Prema Negi
29 July 2018 9:20 AM GMT

x
जनज्वार। एक से बढ़कर भ्रष्टाचारों का खुलासा करने वाले सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण देश की वह शख्सियत हैं जिन्होंने सभी पार्टियों चाहे वह देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस हो या भाजपा, सबके भ्रष्टाचार को जनता के बीच पूरे तथ्यों के साथ ला पटका है। इस बार भी राफेल डील के भ्रष्टाचार को वह बहुत तथ्यगत, तार्किक और सिलसिलेवार ढंग से बता रहे हैं कि कैसे देश की जनता के लिए बनी मोदी सरकार अंबानी के जेब की चीज बन गयी है और देश की संपत्ति का अरबों रुपया सिर्फ इसलिए बर्बाद कर रही है कि प्रधानमंत्री मोदी के सबसे नजदीकी अंबानी घराने को फायदा हो।
इस वीडियो को शशिभूषण ने बनाया है, जनज्वार सही तथ्यों को लोगों के बीच ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए हम यहां प्रशांत भूषण का वीडियो प्रसारित कर रहे हैं...
Next Story