Begin typing your search above and press return to search.
विमर्श

भारत नहीं, ब्रिटेन में चल रहे असहयोग आंदोलन के प्रेरणास्रोत हैं गांधी

Prema Negi
19 Nov 2018 12:20 PM IST
भारत नहीं, ब्रिटेन में चल रहे असहयोग आंदोलन के प्रेरणास्रोत हैं गांधी
x

प्रकृति संरक्षण के लिए दुनियाभर में बड़ी संख्या में होते रहते हैं आंदोलन (file photo)

हमारे देश में दंगे हो सकते हैं, अर्बन नक्सल हो सकते हैं, राम मंदिर हो सकता है, सबरीमाला भी हो सकता है, पर पर्यावरण पर कुछ नहीं हो सकता....

महेंद्र पाण्डेय, वरिष्ठ लेखक

ऐसे समय जब महात्मा गांधी को भारत सरकार एक सेनेटरी इंस्पेक्टर बना चुकी है, उनका चरखा भी लूट चुकी है और लगभग आधे देशवासी स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को मानने से भी इनकार करते हैं, इन दिनों ब्रिटेन में वहां के इतिहास का सबसे बड़े असहयोग आंदोलन के प्रेरणास्त्रोत महात्मा गांधी हैं।

इस महीने पर्यावरण से जुडी समस्याओं को उजागर करने के लिए और सरकार का ध्यान इस ओर दिलाने के लिए एक असहयोग आंदोलन आयोजित किया गया है और यह आंदोलन सबसे सफल अहिंसक आन्दोलनों में शुमार हो गया है। इस आंदोलन की अगुवाई एक्सतिन्शन रेबेलियन नामक एक ग्रुप कर रहा है, जिसके आदर्श महात्मा गांधी और दुनियाभर के जन-अधिकार आंदोलन हैं।

इस ग्रुप ने 18 नवम्बर को केन्द्रीय लन्दन में थेम्स नदी पर बने 5 प्रमुख पुलों (साउथवार्क, ब्लैकफ्रिअर्स, वॉटरलू, वेस्टमिन्स्टर और लैम्बेथ) पर धरना दिया और फिर पार्लियामेंट स्क्वायर में अपने नेताओं का भाषण सुना। इस दौरान लगभग 70 प्रदर्शनकारियों को लन्दन पुलिस ने गिरफ्तार भी किया।

इसके पहले भी इस आंदोलन के अनेक सदस्य सड़क रोकने या फिर अनेक भवनों के मुख्य गेट को रोकने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुके हैं। यह आंदोलन अब तक पूरी तरीके से अहिंसक रहा है। कुछ महीनों पहले बने इस ग्रुप ने कम समय में ही ब्रिटेन के अनेक हिस्सों में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। इसके समर्थन में कुछ आर्चबिशप, 100 से अधिक शिक्षाविद, लेखक, रिपोर्टर और राजनैतिक नेता उतर चुके हैं।

इसकी आर्थिक जरूरतें लोगों के छोटे-छोटे डोनेशन से पूरी होती हैं। इन आंदोलनों में बड़ी संख्या में छात्र, परिवार और बुजुर्ग भी शामिल हो रहे हैं। पर, लगातार आंदोलन और उद्योगों का घेराव करने वाले ग्रीनपीस ने इस असहयोग आंदोलन का हिस्सा बनाने से इनकार कर दिया है।

असहयोग आंदोलन की दो मुख्य मांगें हैं – ब्रिटेन में वर्ष 2025 तक जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार कार्बन उत्सर्जन को शून्य तक करना और पर्यावरणीय मसलों पर सरकार को सलाह देने के लिए एक सिटीजन असेंबली की स्थापना। ब्रिटेन में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद भी सरकार को सलाह देने के लिए एक सिटीजन असेंबली स्थापित की गयी थी।

सभी शिक्षाविदों ने एक संयुक्त पत्र लिखकर इस ग्रुप को अपने समर्थन का ऐलान किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि हो सकता है, अन्य मुद्दों पर हमारी राय भिन्न हो पर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में हम एकमत हैं। हम अपने पर्यावरण को पूरी तरह नष्ट कर रहे हैं, जलवायु परिवर्तन का असर चारों तरफ दिखने लगा है और प्रजातियों का तेजी से विलुप्तिकरण हो रहा है - पूरा का पूरा विज्ञान इन तथ्यों को बार-बार साबित कर रहा है।

इन सबके बावजूद सरकार इस दिशा में कोई काम नहीं कर रही है। सरकार को नींद से जगाने के लिए आंदोलन ही एकमात्र विकल्प है। इस ग्रुप के एक संयोजक, रॉजर हल्लम, जनता की अभूतपूर्व भागीदारी से बहुत खुश हैं और इसे सफल मानते हैं।

ब्रिटेन में पिछले कुछ वर्षों से वायु प्रदूषण का असर बढ़ गया है और इस संदर्भ में स्कूल के बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने अपने-अपने तारीके से आंदोलन किया। कुछ महीनों पहले लोगों ने वहां की संसद में प्रदूषण कम करने के लिए अधिवेशन के बीच में पर्चे भी फेंके थे। इन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।

इसमें सम्मिलित 80-वर्षीय एक नागरिक से जब पूछा गया कि वे जेल क्यों जाना चाहते हैं तब उन्होंने जवाब दिया था – मैं तो किसी भी दिन मर जाऊंगा, पर इस संतोष के साथ मरूंगा कि मैंने भावी पीढी के लिए एक काम किया था।

यूरोपियन यूनियन ने ब्रिटेन को वायु प्रदूषण के मसले पर यूरोपियन कोर्ट में भी घसीटा था। अनेक नागरिकों और संस्थाओं ने भी ब्रिटेन के विभिन्न न्यायालयों में सरकार के विरुद्ध याचिकाएं दायर की हैं। ब्रिटेन की सरकार ने कुछ महीनों पहले वायु प्रदूषण कम करने के लिए और पर्यावरण संरक्षण के लिए अल्पकालीन और दीर्घकालीन योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की पर पर्यावरण के जानकारों ने इसे पूरी तरह से नकार दिया।

ब्रिटेन में आंदोलन किये जा रहे हैं जहां प्रदूषण का स्तर भारत की तुलना में बहुत कम है। दूसरी तरफ हमारे देश में हरेक वर्ष प्रदूषण के कारण लाखों लोग मरते है, पर कोई आंदोलन नहीं होता। पर्यावरण यहां के लिए कोई मुद्दा ही नहीं है। सरकारें भी इसे अपने मर्जी से चलाती हैं। प्रधानमंत्री जी कहते हैं, नमामि गंगे, और लोग समझते हैं गंगा साफ़ हो गयी।

प्रधानमंत्री जी कहते हैं, स्वच्छ भारत, और मंत्री, नेता और संतरी सभी झाडू हाथ में लेकर कैमरे के सामने खड़े हो जाते हैं, जनता को भारत पूरी तरह से स्वच्छ नजर आने लगता है। पर्यावरण मंत्री कहते हैं, प्रदूषण से कोई नहीं मरता और जनता का दम घुटता है।

हमारे यहां तो दंगे हो सकते हैं, अर्बन नक्सल हो सकते हैं, राम मंदिर हो सकता है, साबरीमाला भी हो सकता है, पर पर्यावरण पर कुछ नहीं हो सकता। केरल बाढ़ से बर्बाद हो गया, पर कोई आंदोलन नहीं हुआ। दूसरी तरफ सबरीमाला में महिलायें नहीं जाएं, इसके लिए लाखों लोग सड़क पर उतर गए।

Photo : independent

गांधी जी तो कभी भारत में प्रासंगिक रहे ही नहीं। आप गांधी जी के आदर्शों की बात कीजिये, लोग आपको मसखरा समझ लेंगे। वैसे भी इतना तो तय है कि हम हिंसक समाज हैं, पौराणिक कथाएं भी हिंसा का महिमामंडन करती हैं। ऐसे में सत्य, अहिंसा, असहयोग और सविनय अवज्ञा का मतलब कोई समझने वाला नहीं है। अल्बर्ट आइंस्टीन ने कहा था, आने वाली पीढियां विश्वास नहीं करेंगी कि हाड़-मांस से बना ऐसा भी मानव था, पर हमारी तो कोई भी पीढी इसपर विश्वास नहीं करती।

Next Story

विविध