मोदी विरोधी पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट हुए पुलिस हिरासत में लापता
संजीव भट्टी की पत्नी ने लगाया आरोप, कहा कि मेरे पति पिछले 12 दिनों से हैं गायब हैं, पुलिस गिरफ्तारी के बाद से नहीं मिल रहा कोई सुराग न ही पुलिस दे रही कोई जवाब
जनज्वार। मोदी की नीतियों के मुखालफती माने जाने वाले पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट ने आरोप लगाया है उनके पति पिछले 12 दिनों से लापता हैं। वह आखिरी बार उनसे तब मिलीं थी जब पुलिस ने संजीव भट्ट को 5 सितंबर को हिरासत में लिया था।
गौरतलब है कि पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट को गुजरात सीआईडी ने 5 सितंबर को 22 साल पुराने एक मामले में गिरफ्तार किया। संजीव भट्ट और 7 अन्य को 22 साल पुराने मामले में कथित तौर पर मादक पदार्थ रखने के मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के संबंध में पूछताछ करने के लिए पहले हिरासत में लिया गया था। क्राइम ब्रांच के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया संजीव भट्ट की 5 सितंबर की गिरफ्तारी की पुष्टि की थी।
संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट ने बीते शनिवार को ट्वीट किया, 'आज मेरे पास लिखने को कुछ नहीं है। न ही कोई अपडेट है और मुझे पता नहीं है कि संजीव कैसे हैं। पिछले 12 दिनों से न तो मैंने उनको देखा है और न ही उनके बारे में कोई जानकारी मिल पाई है।'
श्वेता भट्ट ने फेसबुक पर विस्तार से लिखते हुए कहा है कि मैं समझ नहीं पा रही हूं कि उन्होंने क्या किया है? वह हजारों—हजार भारतीयों की आवाज हैं और इस आवाज को बंद करने की कोशिश हो रही है। संजीव ऐसी ताकतों के खिलाफ लगातार लड़ते रहे हैं।'
संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट ने आगे फेसबुक पर अपील की है, 'आइये हम उन्हें अहसास करा देते कि संजीव की आवाज दबाई गई तो उनकी जगह हजारों लोग खड़े हो जाएंगे। हम अकेले नहीं हैं। यह समय है जब हम उनके लिये लड़ें जिन्होंने न्याय के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया'