Begin typing your search above and press return to search.
बिहार

बिहार : चम्पारण में मुस्लिम युवक से ज़बरन लगवाया जय श्रीराम का नारा, फिर चाकू मारा

Ragib Asim
4 Jun 2020 2:31 PM GMT
बिहार : चम्पारण में मुस्लिम युवक से ज़बरन लगवाया जय श्रीराम का नारा, फिर चाकू मारा
x

'जय श्री राम' का नारा लगाने से इनकार करने से वे नाराज हो गए और कम से कम दस सदस्यों ने उस पर हमला किया और सड़क पर बेहोश छोड़ दिया। इजरायल वर्तमान में जीवनधारा अस्पताल में भर्ती है। इजरायल आरोपी की पहचान गोपाल और उसके साथियों मनीष, गोलू और अंशु के रूप मे की...

जनज्वार। बिहार के मोतिहारी में कथित हिंदुत्ववादियों ने 18 वर्षीय मोहम्मद इजरायल पर जानलेवा हमला किया। इस दौरान उसे जबरन 'जय श्रीराम' का नारा लगाने के लिए भी मजबूर किया गया। आरोपी बजरंग दल के बताए जा रहे है।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित के गर्दन और सिर पर चाकू की चोटों के निशान है। पीड़ित को आईसीयू में रखा गया है। रिश्तेदारों का आरोप है कि पुलिस ने घटना के संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया है। इजरायल का दावा है कि वह हमलावरों में से चार की पहचान कर सकता है।

टना मोतिहारी के मेहसी गाँव में हुई थी, जहाँ इजरायल अपने दोस्त के घर अपना फ़ोन चार्ज करने के लिए जा रहा था। 'इजराइल ने मकतूब को बताया, "मैं रास्ते में था, मथनी मोड़ के पास, गोपाल ने मुझे रोक दिया। उनके साथ उनके कुछ दोस्त थे, उन्होंने जबरदस्ती मुझसे जय श्री राम का नारा लगाने को कहा, 'मैंने इनकार कर दिया।"



'जय श्री राम' का नारा लगाने से इनकार करने से वे नाराज हो गए और कम से कम दस सदस्यों ने उस पर हमला किया और सड़क पर बेहोश छोड़ दिया। इजरायल वर्तमान में जीवनधारा अस्पताल में भर्ती है। इजरायल आरोपी की पहचान गोपाल और उसके साथियों मनीष, गोलू और अंशु के रूप मे की।

ता दें कि देश भर में मुस्लिमों के खिलाफ हिंदुत्ववादियों के हमले रुक नहीं रहे है। बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से ही इन हमलों में लगातार वृद्धि देखें को मिल रही है।

Next Story

विविध