Begin typing your search above and press return to search.
संस्कृति

बॉलीवुड फिल्म 'ना​दानियां बचपन की' का ट्रेलर रिलीज

Janjwar Team
27 Jan 2018 2:57 PM GMT
बॉलीवुड फिल्म ना​दानियां बचपन की का ट्रेलर रिलीज
x

दिल्ली। आज 27 जनवरी को बॉलीवुड फिल्म "नादानियां बचपन की" आॅफिसीयल ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर यूट्यूव पर रिलीज हुआ है। फिल्म 9 मार्च को सिनेमा हॉलों में रिलीज होगी।

फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही काफी सुर्खियां और अवार्ड बटोरा है। फिल्म के प्रोड्यूसर संजय तिवारी और डायरेक्टर सूरज पाडेंय समेत फिल्म के सभी कलाकार फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।

फिल्म के प्रोड्यूसर संजय तिवारी का कहना है कि फिल्म स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है और फिल्म लोगों के लिए काफी शिक्षाप्रद रहेगी। वहीं डायरेक्टर सूरज पाडेंय ने कहना है कि हमने फिल्म में वही दिखाया है जो असल मायने में समाज में घट रहा है।

फिल्म "नादानियां बचपन की" लोगों में बहुत ही अच्छा संदेशवाहक का काम करेगी| फिल्म में सभी नये कलाकारों को मौका दिया गया है। फिल्म के कलाकार भूपेन्द्र सिंह, उत्कर्ष गुप्ता, अक्शु राजपूत, नीना अरविन्द, निशा अम्बस्था, राज ईरानी, वासू शर्मा, सेम गर्ग, कैलाश ठाकुर आदि हैं।

'नादानियां बचपन की' का ट्रेलर

Janjwar Team

Janjwar Team

    Next Story

    विविध