ट्वीटर पर सांप्रदायिकता फैलाने के आरोप में पश्चिम बंगाल पुलिस ने भाजपा सांसद अर्जुन सिंह पर दर्ज की FIR
गोल घेरे में सोशल मीडिया पर सांप्रदायिकता फैलाने के लिए आरोपित भाजपा सांसद अर्जुन सिंह (photo : social media)
जनज्वार। भाजपा नेता अकसर सांप्रदायिक टीका-टिप्पणियों के लिये सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं। खासकर धर्म विशेष के प्रति नफरत फैलाने वाली टिप्पणियां फैलाकर वो समाज में जहर फैलाने का काम करते हैं। अब एक बार फिर एक भाजपा नेता नफरती पोस्ट को लेकर चर्चा में है और इसे लेकर पुलिस ने उस पर मुकदमा भी दर्ज किया है।
पश्चिम बंगाल पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद अर्जुन सिंह पर सोशल मीडिया पर सांप्रदायिकता फैलाने के लिए मुकदमा दर्ज किया है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने अर्जुन सिंह पर धारा 501/504/505(2)/295A/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।
The jihadi nature of Didi's politics is now hell bent on destroying Hindu religion and culture.
— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) September 1, 2020
See how one religious group has attacked and destroyed a temple and burned the idol of Maa Kali in Murshidabad area of West Bengal.
Shameful. pic.twitter.com/lTnyiV9ctV
गौरतलब है कि भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने मंगलवार 1 सितंबर को एक ट्वीट साझा किया था, जिसमें दावा किया गया कि 'एक विशेष धार्मिक समूह' ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद क्षेत्र में देवी काली के एक मंदिर को नष्ट कर दिया था और मंदिर में मूर्ति को जला दिया। उन्होंने ट्वीट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की राजनीति का "जिहादी स्वभाव" भी बताया।
भाजपा सांसद अर्जुन सिंह अपनी बात पर सोशल मीडिया पर तब भी कायम रहे, जबकि मुर्शिदाबाद स्थित काली मंदिर के प्रबंधन ने इस बात को खारिज कर दिया कि मुस्लिमों ने काली मंदिर को नष्ट किया है।
जो तथाकथित हिंदू वोट बैंक की खातिर माँ काली का अपमान होते देख सकते हैं उनसे दुर्भाग्यशाली कौन होगा?
— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) September 2, 2020
माँ काली की यह खंडित मूर्ति हिंदुओं के संकल्प को और मजबूत करेगी इस सरकार के खिलाफ।@BJP4Bengal @KailashOnline @shivprakashbjp @MenonArvindBJP @AmitShah @DilipGhoshBJP @tathagata2
आलमपुर काली मां निमतला काली मंदिर के सचिव शुकदेव बाजपेयी ने कहा कि इस घटना का कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं था। यह किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है, क्योंकि मंदिर के ताले नहीं टूटे हैं।
शुकदेव बाजपेयी ने कहा कि इस इलाके में हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्म के लोग शांतिपूर्वक और प्रेमपूर्ण तरीके से एक दूसरे के साथ रहते हैं। कभी किसी बात पर कोई बवाल भी नहीं है। हां, कुछ लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए इसे सांप्रदायिक एंगल दे रहे हैं।
माँ काली की मूर्ति तोड़ी गयी, उसके विरोध में आवाज उठाने का इनाम मिल रहा है।
— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) September 3, 2020
पहले एफआईआर और आज मेरे ऊपर दिनदहाड़े बमों से हमला।
जिहादी अपने सर उठा रहे हैं दीदी की पनाह में।
न देवी सुरक्षित न इंसान, ये है दीदी का बंगाल।
जय माँ काली।@BJP4Bengal @KailashOnline @MenonArvindBJP
दूसरी तरफ मुर्शिदाबाद पुलिस ने भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि यह दुर्घटना थी। कृपया बिना तथ्यों को व्यक्तिगत रूप से सत्यापित किए ट्वीट को साझा न करें। इसीलिए उन पर एफआईआर दर्ज की गयी है।
एफआईआर दर्ज होने के बाद भी भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये हैं जिनमें वे धर्म विशेष और ममता सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा रहे हैं।
मुझे सूचित किया गया है कि मेरे खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है, मैं किसी भी केंद्रीय टीम से जाँच के लिए तैयार हूँ।
— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) September 2, 2020
मैं बंगाल के हिंदुओं की आस्था की प्रतीक माँ काली का अपमान होते नहीं देख सकता, कोई हिंदू बर्दाश्त नहीं कर सकता।
मैं सबसे इस घटना पर विरोध जताने का अनुरोध करता हूँ। https://t.co/aMWHrKYD6P pic.twitter.com/Q8KnhdgrIZ
एफआईआर दर्ज होने के बाद अर्जुन सिंह ने ट्वीट किया है, जिसमें वो धर्म के नाम पर लोगों से एकजुट होने का आह्वान कर रहे हैं, 'मुझे सूचित किया गया है कि मेरे खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है, मैं किसी भी केंद्रीय टीम से जाँच के लिए तैयार हूँ। मैं बंगाल के हिंदुओं की आस्था की प्रतीक माँ काली का अपमान होते नहीं देख सकता, कोई हिंदू बर्दाश्त नहीं कर सकता। मैं सबसे इस घटना पर विरोध जताने का अनुरोध करता हूँ।'
दीदी और उनकी पुलिस भले एफआईआर दर्ज करे और कहीं से झूठी-सच्ची चिट्ठी लाये।
— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) September 3, 2020
तस्वीरें झूठ नहीं बोलतीं। देखिये कायरों की हरकत कि मंदिर पर बम फेंके।
ये तो कृपा है कि माता का मंदिर सुरक्षित है।
बहुत हुआ अत्याचार, अब होगा पलटवार।@BJP4Bengal @KailashOnline @MenonArvindBJP pic.twitter.com/LfCk2ax5HX
एक अन्य ट्वीट में एक वीडियो शेयर करते हुए अर्जुन सिंह ने लिखा है, दीदी और उनकी पुलिस भले एफआईआर दर्ज करे और कहीं से झूठी-सच्ची चिट्ठी लाये। तस्वीरें झूठ नहीं बोलतीं। देखिये कायरों की हरकत कि मंदिर पर बम फेंके। ये तो कृपा है कि माता का मंदिर सुरक्षित है। बहुत हुआ अत्याचार, अब होगा पलटवार।'
मेरे घर पर तो बम फेंके तो फेंके। मेरे घर के बाहर माँ शीतला के मंदिर पर भी हमला हुआ। जिहादियों का सपना है कि बंगाल हिन्दू मुक्त हो।
— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) September 3, 2020
लेकिन याद रखिये कि यदि हिन्दू ने शस्त्र उठा लिए तो अखंड भारत बनाकर दम लेंगे।
जय माँ काली। pic.twitter.com/4RK0GLHsLZ
सांसद अर्जुन सिंह ने अपने एक ट्वीट में लिखा है, 'मेरे घर पर तो बम फेंके तो फेंके। मेरे घर के बाहर माँ शीतला के मंदिर पर भी हमला हुआ। जिहादियों का सपना है कि बंगाल हिन्दू मुक्त हो, लेकिन याद रखिये कि यदि हिन्दू ने शस्त्र उठा लिए तो अखंड भारत बनाकर दम लेंगे। जय माँ काली।'