Agnipath Scheme Protest : अग्निपथ योजना पर BJP नेता कर रहे हैं अनाप-शनाप और अनर्गल बयानबाजी, मायावती का केंद्र सरकार पर हमला
Agnipath Scheme Protest : अग्निपथ योजना पर BJP नेता कर रहे हैं अनाप-शनाप और अनर्गल बयानबाजी, मायावती का केंद्र सरकार पर हमला
Agnipath Scheme Protest : अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme Protest) को लेकर हर तरफ बवाल मचा है। इस मामले में विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है। अग्नीपथ स्कीम (Agnipath Scheme Protest) को लेकर मचे बवाल के बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती (Mayawati) लगातार सरकार पर हमलावर है। बता दें कि मायावती ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme Protest) को लेकर हमला बोला है।
ट्वीट कर सरकार पर बोला हमला
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि 'केन्द्र की अग्निपथ नई सैन्य भर्ती स्कीम देश की सुरक्षा व फौजी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान से जुड़ी होने के बावजूद भाजपा नेतागण जिस प्रकार से अनाप-शनाप व अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, वह घोर अनुचित। जनता में भ्रम व सेना के लिए मुश्किलें पैदा करने वाली संकीर्ण राजनीति तुरन्त बंद हों।'
1. केन्द्र की अग्निपथ नई सैन्य भर्ती स्कीम देश की सुरक्षा व फौजी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान से जुडी होने के बावजूद भाजपा नेतागण जिस प्रकार से अनाप-शनाप व अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं वह घोर अनुचित। जनता में भ्रम व सेना के लिए मुश्किलें पैदा करने वाली संकीर्ण राजनीति तुरन्त बंद हों।
— Mayawati (@Mayawati) June 20, 2022
अग्निपथ योजना को लेकर करोड़ों युवाओं में आक्रोश
वहीं बसपा सुप्रीमो ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि 'देश को अचंभित करने वाली नई 'अग्निपथ' सैन्य भर्ती योजना, सरकार द्वारा नोटबन्दी व तालाबन्दी आदि की तरह ही, अचानक व काफी आपाधापी में थोपी जा रही है, जिससे प्रभावित होने वाले करोड़ों युवा व उनके परिवार वालों में खासा आक्रोश है। सरकार इनके प्रति भी अहंकारी रवैये से बचे।'
2. देश को अचंभित करने वाली नई 'अग्निपथ' सैन्य भर्ती योजना, सरकार द्वारा नोटबन्दी व तालाबन्दी आदि की तरह ही, अचानक व काफी आपाधापी में थोपी जा रही है, जिससे प्रभावित होने वाले करोड़ों युवा व उनके परिवार वालों में खासा आक्रोश है। सरकार इनके प्रति भी अहंकारी रवैये से बचे।
— Mayawati (@Mayawati) June 20, 2022
बता दें कि इससे पहले रविवार को भी मायावती ने अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला था। साथ ही इस योजना पर सरकार को पुनर्विचार करने की सलाह दी थी।