Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

BJP नेता और पूर्व मंत्री ने Whatsapp ग्रुप में शेयर किया पोर्न वीडियो, अब दर्ज हुआ केस

Janjwar Desk
24 Jun 2020 7:12 AM GMT
BJP नेता और पूर्व मंत्री ने Whatsapp ग्रुप में शेयर किया पोर्न वीडियो,  अब दर्ज हुआ केस
x
बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री के मोबाइल फोन से धड़ाधड़ Porn Video व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर हुए तो उनके जानने वालों में हड़कंप मच गया...

जनज्वार। राजस्थान में बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री और पूर्व मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर के मोबाइल से बीजेपी सहित विभिन्न ग्रुपों में अश्लील वीडियो व्हाट्सएप से भेजने से राजनीतिक हलकों में तहलका मचा हुआ है। कालू लाल गुर्जर के फोन नंबर 89493 29762 से विभिन्न ग्रुपों में अश्लील वीडियो भेजे गए। इस संबंध में मांडल पुलिस थाने में गुर्जर के खिलाफ मंगलवार को केस दर्ज किया गया है।

पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कहा है कि उनसे मिलने कई लोग आते हैं उनमें से किसी ने उनके मोबाइल का दुरुपयोग कर उनकी राजनीतिक छवि खराब करने के लिए यह षड्यंत्र किया है। कालू लाल गुर्जर ने कहा कि 'पिछले विधानसभा चुनाव में जिन लोगों ने उन्हें हराने में काम किया था वही लोग इस षड्यंत्र में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि आगामी विधानसभा चुनाव में मेरी साफ छवि के कारण कई मुझे टिकट न मिल जाए'।

बीजेपी किसान मोर्चे के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कमलेश सिंह गुढ़ा ने माण्डल पुलिस थाने पर पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज करवा कर गुर्जर की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। गुढ़ा ने बताया कि ' कालू लाल गुर्जर ने बीजेपी के 'हम सब साथ साथ' वाट़सएप ग्रुप में अपने फोन से महिलाओं की अश्लील क्लिपिंग भेजी हैं। मैंने उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है'।

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री के मोबाइल फोन से धड़ाधड़ अश्लील वीडियो (Porn Video) व्हाट्सएप ग्रुप (Whatsapp Group) में शेयर हुए तो उनके जानने वालों में हड़कंप मच गया। फिर क्या था वीडियो मंत्रीजी (पूर्व) के फोन नम्बर से आए थे तो लोगों ने इन समूहों के स्क्रीनशॉट वायरल करने शुरू किए।

वीडियो स्क्रीनशॉट इतने अश्लील हैं कि हम इन्हें ब्लर करके भी शेयर नहीं कर सकते। फोन से इस तरह के वीडियो सामने आने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री मुख्य सचेतक रहे 67 वर्षीय कालू लाल गुर्जर का कहना है कि उनके राजनीतिक वि​रोधियों ने इस तरह की हरकत को अंजाम दिया है ताकि आगामी विधानसभा चुनावों (जो कि साढ़े तीन साल बाद हैं) में उनका टिकट काटा जा सके।

ज्योंहि पूर्व मंत्री के मोबाइल नम्बर से अश्लील वीडियो आने लगे तो व्हाट्सएप समूहों में मौजूद सदस्य हतप्रभ रह गए। इस संबंध में पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कहा है कि उनसे मिलने कई लोग आते हैं उनमें से किसी ने उनके मोबाइल का दुरुपयोग कर उनकी राजनीतिक छवि खराब करने के लिए यह षड्यंत्र किया है।

कालू लाल गुर्जर ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में जिन लोगों ने उन्हें हराने में काम किया था वही लोग इस षड्यंत्र में शामिल हो सकते हैं क्योंकि उन्हें डर है कि आगामी विधानसभा चुनाव में मेरी साफ छवि के कारण कई मुझे टिकट ना मिल जाए अभी इस संबंध में मैं तो कालू लाल गुर्जर ने और न किसी ने कोई मामला पुलिस में दर्ज करवाया है।

बीजेपी के टिकट पर इस बार भीलवाड़ा जिले के मांडल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने पर गुर्जर 25.01 प्रतिशत वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे। गुर्जर भैरोंसिंह शेखावत की सरकार में खनन मंत्री रह चुके हैं। वहीं वसुन्धरा राजे की सरकार में मुख्य सचेतक और पंचायतराज मंत्री का दायित्व निभा चुके हैं।कालूलाल गुर्जर अपने कार्यकाल में सरकारी कामकाज में अनूठे अंदाज के लिए प्रदेशभर में जनता के बीच खासे लोकप्रिय हैं।

Next Story

विविध