Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

'जो नफरत करे वो योगी कैसा', यूपी CM के 'अब्बा जान' वाले बयान पर राहुल गांधी ने साधा निशाना

Janjwar Desk
14 Sept 2021 9:08 PM IST
जो नफरत करे वो योगी कैसा, यूपी CM के अब्बा जान वाले बयान पर राहुल गांधी ने साधा निशाना
x

(राहुल गांधी : जो नफरत करे, वो योगी कैसा)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार 12 सितंबर को एक कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि अब्बा जान कहने वाले लोग 2017 से पहले राशन हजम कर जाते थे....

जनज्वार। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के 'अब्बा जान' वाले बयान पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि जो नफरत करे, वो योगी कैसा। वहीं राहुल के इस ट्वीट के बाद योगी आदित्यनाथ की टीम ने भी पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें कोई सीरियस नहीं लेता है।

भाजपा नेता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने कहा, राजनीति में कोई भी राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेता है। जो दंगाइयों से नफरत करे, भ्रष्टाचार से नफरत करे, आतंकियों से नफरत करे और देश-प्रदेश को सुरक्षित करे वो योगी ही है। शायद यह आपको कांग्रेस के स्कूल में नहीं सिखाया गया था।

दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार 12 सितंबर को एक कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि अब्बा जान कहने वाले लोग 2017 से पहले राशन हजम कर जाते थे।

उन्होंने कहा था, 'क्योंकि तब 'अब्बा जान' कहने वाले लोग राशन पचाते थे। कुशीनगर का राशन नेपाल और बांग्लादेश जाता था। आज अगर कोई गरीब लोगों का राशन कोई खाएगा तो उसे जेल जाने होगा।'

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता आशुतोष सिन्हा ने कहा, 'मुख्यमंत्री की हैसियत से असंसदीय भाषा का इस्तेमाल उन्हें शोभा नहीं देता, और यह दर्शाता है कि वह कम पढ़े-लिखे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि जो पढ़े-लिखे हैं वे उचित और सम्मानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं। एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को ऐसी भाषा के प्रयोग से बचना चाहिए। ऐसी भाषा का प्रयोग लोकतंत्र के लिए भी दुखद है।'

Next Story

विविध