Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Delhi Government Confidence Motion : अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में रखा विश्वास मत, बोले - हमारा एक भी MLA नहीं खरीद पाई BJP

Janjwar Desk
29 Aug 2022 12:44 PM IST
Arvind Kejriwal News : बिजली सब्सिडी मामले में दिए जांच के आदेश पर अरविंद केजरीवाल ने बोला एलजी पर हमला, कहा - फ्री बिजली रुकने नहीं दूंगा
x

Arvind Kejriwal News : बिजली सब्सिडी मामले में दिए जांच के आदेश पर अरविंद केजरीवाल ने बोला एलजी पर हमला, कहा - फ्री बिजली रुकने नहीं दूंगा

Delhi Government Confidence Motion : अरविंद केजरीवाल ने विश्वास मत पेश करते हुए एक बार फिर कहा कि महंगाई इसलिए बढ़ रही है क्योंकि केंद्र सरकार अपने 'अरबपति-खरबपति दोस्तों' के कर्जे माफ करने के लिए टैक्स बढ़ा रही है...

Delhi Government Confidence Motion : दिल्ली की राजनीति में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सोमवार (29 अगस्त 2022) को विधानसभा में विश्वास मत पेश किया। अरविंद केजरीवाल ने विश्वास मत पेश करते हुए केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा। अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर कहा कि महंगाई इसलिए बढ़ रही है क्योंकि केंद्र सरकार अपने 'अरबपति-खरबपति दोस्तों' के कर्जे माफ करने के लिए टैक्स बढ़ा रही है। बता दें कि दिल्ली के सीएम ने भाजपा पर ऑपरेशन लोटस का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी के एक भी विधायक को नहीं खरीदा जा सका और वह इसके लिए चुनौती देते हैं।

आप का एक-एक विधायक और कार्यकर्ता कट्टर ईमानदार

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'लोगों ने पूछा कि विश्वास प्रस्ताव की क्या जरुरत है, मैंने कहा विश्वास प्रस्ताव से हम दिखाना चाहते हैं कि AAP का एक-एक विधायक और कार्यकर्ता कट्टर ईमानदार हैं। मध्य प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक में ऑपरेशन लोटस सफल रहा लेकिन दिल्ली में आकर वह टायं-टायं फिस हो गया। दिल्ली की जनता को हम दिखाना चाहते हैं कि दिल्ली में एक भी एमएलए नहीं बिका। यह भी खरीदकर दिखा दो हम मान जाएंगे, हम चैलेंज करते हैं।'

झारखंड की सरकार गिरी तो बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'हमारे 12 विधायकों ने बताया कि 20 करोड रुपए ऑफर कर रहे हैं, AAP छोड़कर बीजेपी में आ जाओ। 40 विधायकों को तोड़ने का इनका प्लान था। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश कर्नाटक महाराष्ट्र गोवा मणिपुर अरुणाचल प्रदेश बिहार और कुछ दिन में झारखंड की भी सरकार गिरा देंगे। इन्होंने पिछले कुछ सालों में 277 विधायक खरीदे, 20 करोड़ के हिसाब से 6300 खर्च किया।' साथ ही अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि देख लेना झारखंड की सरकार गिरी तो पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ेंगे।

40 विधायकों को खरीदने के लिए बीजेपी ने रखे 800 करोड़ रुपए

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक ओर जहां पूरी दुनिया में पेट्रोल डीजल के दाम घटते हैं तो वहीं भारत में इसका दाम बढ़ता रहता है। आखिर ये पैसा कहां जा रहा है। ये पैसा ऑपरेशन लोटस में जाता है। जहां अलग-अलग राज्यों के विधायकों को डरा धमका के खरीदा जाता है। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के 40 विधायकों को खरीदने के लिए 800 करोड़ रुपये रखे हुए थे लेकिन हमारे विधायक ईमानदार हैं।

जनता के टेक्स से माफ किए जा रहे अरबपतियों के लोन

वहीं सदन में विश्वास मत पेश करने से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि 'आम जनता को लगता है कि महंगाई अपने आप बढ़ रही है लेकिन ऐसा नहीं है। केंद्र के अनाप-शनाप टैक्स की वजह से महंगाई बढ़ रही है। इस टैक्स का खर्च आम लोगों पर नहीं किया जा रहा है बल्कि उससे अरबपति लोगों के लोन माफ किए जा रहे हैं।'

Next Story

विविध