Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Hate speech : मुसलमानों के बहिष्कार पर अपने ही घर में फंसे प्रवेश वर्मा, भाजपा नेतृत्व ने मांगा जवाब

Janjwar Desk
15 Oct 2022 8:42 AM IST
Hate speech : मुसलमानों के बहिष्कार के मसले पर अपने ही घर में फंसे प्रवेश वर्मा, भाजपा नेतृत्व ने मांगा जवाब
x

Hate speech : मुसलमानों के बहिष्कार के मसले पर अपने ही घर में फंसे प्रवेश वर्मा, भाजपा नेतृत्व ने मांगा जवाब

Hate speech Delhi : भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ( pravesh Verma ) की टिप्पणी उस समय आई है जब आरएसएस ( RSS ) प्रमुख मोहन भागवत मुस्लिम नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं और पीएम मुसलमानों के कमजोर वर्गों पर ध्यान केंद्रित करने की बात कर चुके हैं।

Hate speech Delhi : मोहम्मद साहब के खिलाफ भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा विवाद के बाद भाजपा ( BJP ) ने अपने नेताओं से किसी भी धर्म के खिलाफ सार्वजनिक रूप से अपमानजनक टिप्पणी नहीं करने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ( BJP MP Pravesh Verma ) ने दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद ( VHP ) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में न केवल हेट स्पीच ( Hate Speech ) दिया, बल्कि हिंदुओं से मुसलमानों का बहिष्कार ( boycott muslim ) की अपील भी की। उनके बयान का वीडियो वायरल होने के बाद से सियासी भूचाल की स्थिति है।

भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ( BJP MP Pravesh Verma ) के लिए राहत की बात यह है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव की वजह से आप और कांग्रेस के नेता चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, जिसकी वजह से किसी तरह खुद को बचा पा रहे हैं। अगर दोनों राज्यों में चुनाव प्रचार में लोग व्यस्त न होता तो अभी तक भाजपा सांसद सियासी मुसीबत में फंस चुके होते। इसके बावजूद भाजपा ने पश्चिमी दिल्ली के अपने सांसद प्रवेश वर्मा के विशेष समुदाय के 'संपूर्ण बहिष्कार' वाले बयान पर आपत्ति जताते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांग लिया है। अब उन्हें इसका जवाब देना होगा।

प्रवेश वर्मा का स्पष्टीकरण की बात से इनकार

इस बाबत संपर्क करने पर प्रवेश वर्मा ( BJP MP Pravesh Verma ) ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उनसे इस घटना पर स्पष्टीकरण नहीं मांगा गया। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व की ओर से किसी ने मुझसे कुछ नहीं पूछा। वहीं, भाजपा सूत्रों ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने अपने सभी नेताओं के साथ-साथ प्रवक्ताओं को कोई भी हिंदू-मुस्लिम टिप्पणी करने से बचने के लिए सख्त निर्देश दिए थे। पार्टी की ओर से सख्त निर्देश है कि कोई भी प्रवक्ता या नेता ऐसी कोई टिप्पणी ( ( boycott muslim ) ) न करें जिसका अर्थ विभाजनकारी हो। भाजपा के एक नेता ने बताया कि वास्तव में पार्टी अपने प्रवक्ताओं को आक्रामक हिंदू-मुस्लिम बहस में नुपुर शर्मा केस के बाद नहीं भेजती है।

भाजपा ( BJP ) नेताओं का कहना है कि प्रवेश वर्मा की टिप्पणी उस समय आई है जब आरएसएस ( RSS) प्रमुख मोहन भागवत मुस्लिम नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं और पीएम ने पार्टी सदस्यों को मुसलमानों के कमजोर वर्गों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया है।

Hate Speech : क्या है पूरा मामला

हाल ही में दिल्ली के सुंदर नगर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा विराट हिंदू सभा का आयोजन किया गया था। सभा में भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ( BJP MP Pravesh Verma ) भी शामिल हुए थे। उन्होंने एक हिंदू युवक मनीष की हत्या के विरोध में लोगों को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि हिंदू युवक की हत्या जिहादी तत्वों के कारण हुई है। भाजपा सांसद ने हिंदू युवक की हत्या के लिए विशेष समुदाय को आरोपी ठहराते हुए मुसलमानों के बहिष्कार की अपील सभी से की थी।

Next Story

विविध