Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Picture dispute on Note : मनीष तिवारी ने की नये नोटों पर अंबेडकर की फोटो लगाने की मांग, केजरीवाल की मंशा पर उठाए सवाल

Janjwar Desk
27 Oct 2022 10:36 AM IST
Picture dispute on Note : मनीष तिवारी ने की नये नोटों पर अंबेडकर की फोटो लगाने की मांग, केजरीवाल की मंशा पर उठाए सवाल
x

Picture dispute on Note : मनीष तिवारी ने की नये नोटों पर अंबेडकर की फोटो लगाने की मांग, केजरीवाल की मंशा पर उठाए सवाल

Picture dispute on Note : नोट प तस्वीर का विवाद थमने के बजाय बढ़ता जा रहा है। अब इस विवाद में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी भी कूद पड़े हैं।

Picture dispute on Note : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) ने एक दिन पहले भारतीय मुद्रा ( Indian Currency ) पर लक्ष्मी-गणेश ( Lakshmi-Ganesh ) की तस्वीर लगाने की मांग केंद्र सरकार से की थी। तभी से इस मसले पर देशभर में राजनीति चरम पर है। यह मसला और ज्यादा गहराता जा रहा है। इस पर राजनीति आज भी जारी है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ( Manish Tiwari ) ने सीएम अरविंद केजरीवाल की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा ​कि भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी-गणेश के बदले उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर का फोटो लगाने की मांग क्यों नहीं की। उन्होंने कहा - लगता है केजरीवाल की नीयत ठीक नहीं है।


मनीष तिवारी ( Manish Tiwari ) ने अपने ताजा ट्विट में पूछा है कि नोटों की नई श्रृंखला पर डॉ. बाबासाहब अम्बेडकर की तस्वीर क्यों नहीं? एक तरफ महात्मा गांधी और दूसरी तरफ डॉ. अम्बेडकर। अहिंसा, संविधानवाद और समतावाद एक अद्वितीय संघ में विलीन हो रहे हैं जो आधुनिक भारतीय प्रतिभा को पूरी तरह से जोड़ देगा।

दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नीतीश राणे ने दो सौ रुपए के नोट पर छत्रपति शिवाजी का फोटो लगाकर ट्विटर पर साझा की है। साथ ही ये भी लिखा है कि ये सबसे अच्छी फोटो है। नये भारतीय करेंसी पर शिवाजी की फोटो लगनी चाहिए।

बता दें कि बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) ने मोदी सरकार ( Modi Government ) से अपील की थी कि भारतीय नोटों पर गांधी जी के साथ माता लक्ष्मी और भगवान गेणश की फोटो लगे। इससे लोगों की समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा और दोनों का आशीर्वाद देशवासियों को मिलता रहेगा।

Next Story

विविध