Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Prashant Kishor ने किया रणनीति का खुलासा, 18 हजार लोगों से मिलने के बाद करेंगे नई पार्टी का एलान

Janjwar Desk
5 May 2022 2:02 PM IST
बिहार में कुछ न होते हुए भी नीतीश कुमार पर भारी क्यों हैं प्रशांत किशोर
x

बिहार में कुछ न होते हुए भी नीतीश कुमार पर भारी क्यों हैं प्रशांत किशोर

Prashant Kishor : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashan Kishor) ने आज बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prashad Yadav) पर निशाना साधा है...

Prashant Kishor : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने आज बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर निशाना साधा है। प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि पिछले 30 सालों में बिहार में लालू यादव और नीतीश कुमार का राज रहा लेकिन बावजूद इसके बिहार आज देश के बाकी राज्यों के तुलना में देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य है। साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं आज नई पार्टी के घोषणा नहीं कर रहा हूं।

बिहार विकास के पायदान पर सबसे नीचे

बता दें कि प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'अब बिहार में नई सोच और नए प्रयास की जरुरत है। यहां सामाजिक न्याय की बात पीछे छूट गई है। बिहार विकास के मामले में सबसे नीच पायदान पर है। इस सच्चाई को कोई झुठला नहीं सकता।' उन्होंने कहा कि 'अगर आगे के 10 - 15 सालों में बिहार को अग्रणी राज्यों के सूची में आना है तो उसके लिए नई सोच और नए प्रयास की जरुरत है।'

3 महीनों में 18 हजार लोगों से मिलूंगा

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि 'मेरा मानना है कि नई सोच और नया प्रयास कोई एक व्यक्ति नहीं कर सकता। जब तक बिहार के सभी लोग कोशिश करेंगे, तब तक बिहार का कल्याण नहीं हो सकता।' साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा कि 'मैं आज किसी पार्टी या राजनीतिक दल के घोषणा नहीं करने वाला हूं। मेरी कोशिश है कि मैं आने वाले तीन चार महीनों में जनस्वराज के सोच करीब 18 हजार लोगों से मिलूंगा।'

नई पार्टी की करेंगे घोषणा

प्रशांत किशोर ने कहा कि 'करीब 90 फीसदी लोग इस बात से सहमत हैं कि बिहार में अब नई सोच और नई कोशिश की जरुरत है। अब में 18 हजार लोगों से संवाद करूंगा और इन सभी को भागीदार बनाना मेरा लक्ष्य है। ये सभी साथ आए और सभी ने नई पार्टी बनाने पर सहमति दी तो एक नई पार्टी की घोषणा की जाएगी।'


(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू—ब—रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।

हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।

सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध