UP Election 2022: अमित शाह का अखिलेश यादव पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, जानिए क्या कहा?
UP Election 2022: अमित शाह का अखिलेश यादव पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, जानिए क्या कहा?
UP Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश स्थित सीतापुर (Sitapur) में रैली की. इस दौरान अमित शाह ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा - "मैंने चश्मा पहना मुझे इससे एकदम साफ दिखाई देते हैं... अखिलेश बाबू भी एक चश्मा पहनते है... उनको एक शीशे से धर्म... दूसरे से जाति दिखाई देती है.. और कुछ दिखाई नहीं पड़ता है.. आप लोगों का तो नंबर ही नहीं लगना..."
#WATCH | I am wearing specs, can see through clearly... Akhilesh babu also wears a specs through which he sees caste from one glass and religion from the other glass...: BJP leader & Union Home Minister Amit Shah in Sitapur, UP pic.twitter.com/EnyfGnVC2j
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 21, 2022
गृह मंत्री ने कहा "सपा-बसपा के शासन में उत्तर प्रदेश आतंकवाद और दंगा का केंद्र माना जाता था. सपा-बसपा को सिर्फ अपनी जाति दिखाई पड़ती थी. केवल और केवल नरेन्द्र मोदी जी की सबका साथ, सबका विकास की राजनीति ही उत्तर प्रदेश का भला कर सकती है." उन्होंने कहा "विपक्ष के नेता आपके पास आएंगे. जाति की, धर्म की, अगड़े की, पिछड़े की बात करेंगे लेकिन आपको इन सबसे ऊपर उठकर, मन में भारत माता की तस्वीर को याद करके, कमल के निशान पर वोट करना है."
बीजेपी नेता ने कहा- "उत्तर प्रदेश में चुनाव के तीन फेज समाप्त हो गए हैं, चौथा फेज 23 फरवरी को है. पहले तीन फेज के चुनाव में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है, कांग्रेस पार्टी दिखाई नहीं पड़ रही है. केवल और केवल भाजपा और कमल निशान का झंडा बुलंद है." अमित शाह ने कहा- "एक जमाना था, जब यूपी की कानून व्यवस्था के लिए पूरे देश में तंज कसे जाते थे. सपा-बसपा-कांग्रेस ने यूपी की कानून व्यवस्था का बुरा हाल कर दिया था. योगी जी ने सारे माफियाओं को, बाहुबलियों को खदेड़ दिया है."