Begin typing your search above and press return to search.
समाज

साल की पहली बुरी खबर : ओल्ड एज केयर होम में लगी आग, 2 बुजुर्ग महिलाओं की दम घुटने से मौत, दर्जनभर से अधिक बुजुर्ग घायल

Janjwar Desk
1 Jan 2023 3:48 PM IST
file photo
x

file photo

नए साल के पहले दिन रविवार 1 जनवरी की तड़के 5:30 बजे 'अंतरा केयर फॉर सीनियर्स' नाम के ओल्ड एज होम के बिल्डिंग में आग लग लगी, जिसमें 2 बुजुर्ग महिलाओं की मौत और दर्जनभर से ज्यादा गंभीर रूप से झुलस गये...

दिल्ली। नए साल की पहली सुबह देश की राजधानी दिल्ली में ग्रेटर कैलाश के ई ब्लॉक स्थित एक ओल्ड एज केयर होम में आग लगने की वजह से दो बुजुर्ग महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। इस ओल्ड एज होम की बिल्डिंग में आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर 5 फायर टेंडरों की टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने आग पर काबू पाते हुए वहां बचे करीब दर्जन भर बुजुर्गों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस वक्त मौके पर दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौजूद है। जो मौके से आगजनी की वजह की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक नए साल के पहले दिन रविवार 1 जनवरी की तड़के 5:30 बजे सीआर पार्क थाने की पुलिस को जीके-2 के ई ब्लॉक स्थित 'अंतरा केयर फॉर सीनियर्स' नाम के ओल्ड एज होम के बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की।

इस दौरान फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां और कैट्स एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन बचाव दल के मौके पर पहुंचने से पहले ही ओल्ड एज केयर होम में लगी इस भीषण आग में दम घुटने से दो महिलाओं की मौत हो चुकी थी, जबकि इस हादसे में घायल बुजुर्ग को पीसीआर वैन के सहायता से इलाज के लिए साकेत के मैक्स हॉस्पिटल भेजा गया।

इसके अलावा 12 अन्य बुजुर्गों को ओखला स्थित मैक्स हॉस्पिटल की ब्रांच में एडमिट कराया गया है। आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद तीसरी मंजिल से 2 बुजुर्ग महिलाओं की बॉडी बरामद की गई जो पूरी तरह जल चुकी थी। मृतकों की उम्र 86 वर्ष और 92 वर्ष बताई जा रही है। हादसे के बाद सुबह से ही लगातार मौके पर दिल्ली पुलिस, क्राइम टीम के साथ फॉरेंसिक टीम मौजूद हैं, जो आगजनी की वजह जानने के लिए जांच में जुटी हुई है। खबर लिखे जाने तक अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Next Story

विविध