पीलीभीत से निर्मल कांत शुक्ल की रिपोर्ट
Pilibhit Crime News : योगीराज में उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत (Pilibhit) में अभी छात्रा गैंग रेप हत्याकांड का मामला ठंडा नहीं पड़ा था कि फिर बरखेड़ा (Barkhera) थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक और बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया था। स्कूल के पास से छात्रा का कार सवार बदमाशों ने अपहरण (Kidnapping) कर लिया था। छात्रा बमुश्किल किसी तरह बदमाशों के चंगुल से छूटकर कार (Car) से कूदकर भागी। मामले में अज्ञात कार सवारों के विरुद्ध थाना बरखेड़ा में रिपोर्ट दर्ज की गई।
दिनदहाड़े छात्रा के अपहरण (Kidanapped) की खबर मिलते ही जनपद पुलिस में हड़कंप मच गया था। आनन-फानन में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी, बीसलपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह, सदर कोतवाली पुलिस, थाना बरखेड़ा पुलिस आनन-फानन में छात्रा व उसके परिजनों को लेकर झुन्ना लाल मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंची और छात्रा की सहेलियों से बातचीत कर मामले की तह तक जाने का प्रयास किया। बरखेड़ा थाना पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर अज्ञात कार सवारों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 364 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली। तत्काल एसओजी की टीम को मामले की जांच पड़ताल में लगाया गया।
अपहरण की कहानी, पिता की जुबानी
दर्ज रिपोर्ट में छात्रा के पिता ने बताया था कि उसकी बेटी जिसकी उम्र करीब 15 साल है, जो कक्षा 9 में झुन्ना लाल मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ती है। घर से समय करीब सुबह 8:35 बजे स्कूल गई थी। स्कूल पहुंचकर गैस पेपर लेने के लिए प्रीतिका मैडम से पूछकर लड़की अपना बस्ता स्कूल में रखकर पैदल-पैदल कस्बा बरखेड़ा जा रही थी। जब बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने पहुंची तो बीसलपुर की तरफ से एक कार आई और लड़की के बराबर में आकर रुकी। कार में बैठे एक युवक ने लड़की को देखकर कहा कि यह xxxx की बहन है, इसे कार में बैठा लो, तभी एक ने लड़की का हाथ पकड़ कर गाड़ी में बैठा लिया। जब लड़की ने विरोध किया तो उन लोगों ने कहा कि चुप बैठी रहो, नहीं तो तुझे तथा तेरे भाई को मार देंगे। वह लड़की को गाड़ी में बिठाकर पीलीभीत ओवरब्रिज पर पहुंचे।
इस बीच लड़की ने कार का दरवाजा अचानक खोल दिया। तभी गाड़ी कुछ आगे बढ़कर रुक गई और एक युवक जो लड़की को पकड़े था, लड़की उसे काटकर गाड़ी से कूद गई। तभी यह लोग कार लेकर भाग गए। उसके बाद लड़की ओवर ब्रिज के आगे स्थित तालाब के किनारे पहुंची, वहीं से टमटम में बैठकर पीलीभीत शहर में पहुंच गई। लड़की को जगह ठीक से याद नहीं है। किसी व्यक्ति फिर उसने पूछा कि यह जगह कौन सी है। तब उसे नकटादाना जगह पर होना बताया। पुत्री ने किसी व्यक्ति से फोन लेकर अपनी मां को सारी बात बताई फिर उसके बाद में वह अपनी पुत्री को लेकर थाने आए।
पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा ने सरकार पर निशाना साधा
दिनदहाड़े छात्रा के अपहरण की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार में खाद्य एवं रसद मंत्री रहे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हेमराज वर्मा तत्काल थाना बरखेड़ा पहुंची और बेटी के परिजनों से बातचीत की। परिजनों को उन्होंने न्याय का भरोसा दिलाया। पूर्व मंत्री श्री वर्मा ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वास्तव में इस तरह की गंभीर घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। जनपद में बेटियों को उठाकर उनके साथ गैंग रेप करके हत्या कर दी जाती है।
इससे पहले भैंसहा ग्वालपुर गांव की एक और 12 साल की बेटी अभी तक गायब है। उसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पिछले दिनों डांडिया राझे गांव में एक बेटी से गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी गई। तीसरी यह बेटी, जिसको आज अपहरण करके ले जा रहे थे, जैसे तैसे वह बेटी बदमाशों के चंगुल से छूटकर आई है। तो कहीं ना कहीं जो व्यवस्था है, उस पर सवाल खड़े होते हैं। उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है। बहन-बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं।
सरकार एक तरफ दावा कर रही है कि बेटियां रात में भी कहीं घूमे, उन्हें कोई छूने वाला नहीं है और आज दिन में थाने के आसपास से छात्रा का अपहरण हो जा रहा है। दरिंदे गाड़ियों में डालकर ले जा रहे हैं। बेटियां कहीं पर भी सुरक्षित नहीं है। बरखेड़ा थाना क्षेत्र में छात्रा के अपहरण की घटना बहुत ही निंदनीय है और प्रशासन को कहीं ना कहीं इन सारी चीजों की तह तक जाना चाहिए। हमारी मांग है कि जो अपहरणकर्ता हैं, वो पकड़े जाएं। पुलिस अगर कहीं पर कोताही बरत रही है, तो उसमें हम बेटी के परिवार के साथ खड़े हैं। अगर जो भी धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा, हम बेटियों के लिए करेंगे।