Begin typing your search above and press return to search.
समाज

Taj Mahal में संत परमहंसाचार्य को नहीं मिली एंट्री, शिष्य भी धकियाए गए, बोले तेजोमहालय देखने गया था..

Janjwar Desk
27 April 2022 6:45 AM GMT
Taj Mahal में संत परमहंसाचार्य को नहीं मिली एंट्री, शिष्य भी धकियाए गए, बोले तेजोममहालय देखने गया था..
x

Taj Mahal में संत परमहंसाचार्य को नहीं मिली एंट्री, शिष्य भी धकियाए गए, बोले तेजोममहालय देखने गया था..

Taj Mahal : परमहंसाचार्य के मुताबिक ताज महल पहले शिव जी का मंदिर था, मुगलों ने आक्रमण के बाद शिवजी की उस पिंडी का गलत इतिहास बताया गया, यही देखने गए थे तेजोमहालय, वहां एंट्री के दौरान भगवा रंग और धर्मदंड को लेकर आपत्ति जताई गई.....

Taj Mahal : उत्तर प्रदेश के अयोध्या से आगरा के ताज महल (Taj Mahal) को देखने पहुंचे जगदगुरु परमहंसाचार्य (Jagadguru Paramhansacharya) को प्रवेश नही मिल सका। परमहंसाचार्य ने आरोप लगाया कि उन्हें भगवा कपड़ो और धर्मदंड की वजह से अंदर नहीं जाने दिया गया जबकि उनके शिष्यों को पुलिस ने वहां से धकिया कर निकालने की कोशिश की।

प्रवेश न मिलने और इस तरह का सलूक होने पर उन्होंने कहा कि वह इस मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के सामने रखेंगे क्योंकि यह एक तरह से भगवा का मजाक है। हालांकि पुरातत्व विघा के कर्मचारी के ओर से कहा कि उन्हें भगवा रंग के वस्त्र की वजह नहीं बल्कि कथित तौर पर लोहे के उस धर्म दंड की वजह से रोका जो वह उस वक्त लिए थे। हालांकि विवाद बढ़ने के अगले दिन कर्मचारी ने संत से माफी मांगी और आगे से इस तरह की घटना न होने का आश्वासन दिया।

परमहंसाचार्य ने इस घटना को लेकर न समाचार चैनल एबीपी न्यूज को फोन पर बताया, मैं पहली बार वहां गया था। पर मुझे वहां के लोगों का व्यवहार देखकर बड़ा खराब लगा। आखिरकार ऐसा क्यों हो रहा है और किसके इशारे पर हो रहा है? उन्होंने बताया कि उनसे टिकट भी खरीदवाया गया था जिसके बाद भी एंट्री नहीं दी गई। आरोप है कि वहां उनसे कहा गया कि भगवा वस्त्र और लोहे की धर्म दंड की वजह से उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया। पमरहंसाचार्य ने कहा, ताज महल परिसर में जो हमारे साथ हुआ, उसे देखकर वहां मौजूद लोग भी नाराज हो गए थे।

संत के मुताबिक, ताज महल पहले शिव जी का मंदिर था। मुगलों ने आक्रमण के बाद शिवजी की उस पिंडी का गलत इतिहास बताया गया। यही देखने गए थे तेजोमहालय। वहां एंट्री के दौरान भगवा रंग और धर्मदंड को लेकर आपत्ति जताई गई। मैंने ऐसा करने से मना कर दिया। मैंने कहा अगर भगवा से दिक्कत है तो बोर्ड भी लगा दें। वहां इस दौरान एक मजहब विशेष के लोग हंस रहे थे।

खबरों के मुताबिक यह मामला शाम साढ़े पांज बजे के आसपास का है। पुलिस ने उन्हें ताज के एंट्री गेट तक जाने वाली गोल्फ कार्ट में बैठाया था, पर ताज के बाहर सीआईएसएफ (CISF) के जवानों ने उनके साथ कथित पर कठोर रवैया अपनाया। महंत के साथ इस दौरान सरकारी गनर भी था। जो टिकट खरीदवाया गया था उसके पैसे लौटा दिए गए जबकि दावा है कि शिष्य ने वहां फोटो क्लिक करने की कोशिश की लेकिन मोबाइल छीन लिया गया और तस्वीर भी डिलीट कर दी गई।

(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रु-ब-रु कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं। हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है। सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आएं और अपना सहयोग दें।)

Next Story

विविध