UP : मुजफ्फरनगर में भाई के सिर तमंचे की नाल अड़ाकर 15 वर्षीय किशोरी से गैंगरेप, चार पर FIR
मुजफफरनगर में 15 साल की लड़की के साथ गैंगरेप. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जनज्वार, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित फुगाना थाना क्षेत्र के एक गांव में मासूम बच्चे को गन प्वाइंट पर लेकर चार युवकों ने उसकी बहन के साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लड़की को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
यूपी के मुजफ्फरनगर में पति-पत्नी रिश्तेदार के यहां गए थे. घर पर 15 साल की बेटी और 12 साल का बेटा था.
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) July 24, 2021
रात में छत के रास्ते एक लड़का घर में आया और दरवाजा खोलकर 3 लड़कों को घर में बुला लिया.
इन लोगों ने 12 साल के बच्चे के माथे पर तमंचा सटाकर बारी बारी से उसकी बहन का गैंगरेप किया.
जानकारी के मुताबिक फुगाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने फुगाना थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह 23 जुलाई को अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी में गया हुआ था। घर पर उसकी 15 वर्षीय पुत्री और 12 वर्षीय पुत्र मौजूद थे। मध्य रात्रि के समय उसका पड़ोसी युवक राहिब पुत्र कालू छत से होता हुआ उसके मकान में कूद गया। जिसने उसकी बेटी को गन प्वाइंट पर लेकर मकान में ही स्थित दुकान में ले गया और बाहर का दरवाजा खोल दिया।
इसी महिला सुरक्षा का उदाहरण देकर मोदीजी युपी चुनाव प्रचार कर रहे हैं??
— Khushboo Sharma (@iamkhushboo121) July 24, 2021
बाहर पहले से ही हथियार लिए तीन युवक खड़े हुए थे। वह भी दरवाजे से अंदर आ गए। उसके बाद उक्त युवकों ने उसके पुत्र को गन प्वाइंट पर ले लिया और जान से मारने की धमकी देकर दोनों भाई-बहन को आतंकित कर दिया। चारों युवकों ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ गैंगरेप किया और मोबाइल से वीडियो भी भी बनाई।
सभी युवक घटना के बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए नाबालिग लड़की को बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए। उसके पुत्र ने फोन द्वारा घटना की जानकारी उन्हें दी। पुलिस ने ग्रामीण की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लड़की का मेडिकल कराने के लिए उसे जिला अस्पताल भेज दिया।
अगर मोदी जी अभी इन आरोपियों को फाँसी चढ़ा दें तो ऐसी महान आत्माएँ भी हैं इस देश में कि इनके लिए मोमबत्ती लेकर सड़क पर निकल पडेंगी, असहिष्णुता फैल जाएगी पूरे देश में, मोदी को हिटलर करार दे दिया जाएगा, गैंग #UNO पहुँच जाएगी, देश में डर का माहौल पैदा हो जाएगा।
— Sumit Sharma 🇮🇳 (@Sumit__Sharma07) July 25, 2021
मामले में पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 'संबंधित प्रकरण में जनपदीय स्तर पर 5 टीमों का गठन कर गिरफ्तारी एवं कठोर कार्यवाही हेतु तत्काल लगाया गया है एवं जनपदीय अधिकारियों द्वारा स्वयं समीक्षा व गिरफ्तारी हेतु कार्यवाही की जा रही है।'