Begin typing your search above and press return to search.
सिक्योरिटी

सैनिकों को भेजा जा रहा ट्रकों में शहीद होने और PM मोदी के लिए 8400 करोड़ का हवाई जहाज़-राहुल गांधी

Janjwar Desk
10 Oct 2020 4:08 AM GMT
सैनिकों को भेजा जा रहा ट्रकों में शहीद होने और PM मोदी के लिए 8400 करोड़ का हवाई जहाज़-राहुल गांधी
x
सोशल मीडिया पर जवानों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो सवाल उठा रहे हैं कि उन्हें सुरक्षा की तमाम खामियों के साथ किस तरह बॉर्डर पर भेजा जा रहा है....

जनज्वार। सोशल मीडिया पर जवानों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो सवाल उठा रहे हैं कि उन्हें सुरक्षा की तमाम खामियों के साथ किस तरह बॉर्डर पर भेजा जा रहा है। उन्हें नॉन बूलेट प्रूफ ट्रकों में शहीद होने के लिए भेजा जा रहा है, दूसरी तरफ हमारे माननीय प्रधानमंत्री के लिए 8400 करोड़ का हवाई जहाज तैयार होता है।

सैनिकों का वायरल हो रहा वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, ''हमारे जवानों को नॉन-बुलेट प्रूफ़ ट्रकों में शहीद होने भेजा जा रहा है और PM के लिए 8400 करोड़ के हवाई जहाज़! क्या यह न्याय है?'

राहुल गांधी लगातार चीन के साथ सीमा विवाद का मुद्दा उठा रहे हैं। प्रधानमंत्री के लिए नया विमान आने के बाद उन्होंने ट्वीट किया था, 'PM ने अपने लिए 8400 करोड़ का हवाई जहाज़ ख़रीदा। इतने में सियाचिन-लद्दाख़ सीमा पे तैनात हमारे जवानों के लिए कितना कुछ ख़रीदा जा सकता था। 30,00,000 गरम कपड़े, 60,00,000 जैकेट, दस्ताने, 67,20,000 जूते, 16,80,000 ऑक्सिजन सिलिंडर। PM को सिर्फ़ अपनी इमेज की चिंता है सैनिकों की नहीं।

राहुल के इस ट्वीट पर तमाम लोगों ने कमेंट किये हैं। गीत वी ने ट्वीट किया है, 'पुलवामा हमले के डेढ़ साल बाद, नीरो ने छलावा जारी रखा है। Pulwama नरसंहार के लिए अग्रणी सुरक्षा चूक, बौद्धिक विफलता और समय पर कार्रवाई की कुल कमी के लिए कौन जिम्मेदार था? इतने सारे सैनिकों की जान जाने के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया गया था?'

मोदी के करोड़ों के एयरक्राफ्ट और सैनिकों की दुर्दशा पर हंसराज मीणा ने ट्वीट किया है, 'ना जवान के लिए, ना किसान के लिए! मोदी जीता है अपने ऐशो आराम के लिए!!'

Next Story

विविध