Begin typing your search above and press return to search.
Top stories

UP Election 2022 : 'कुंभकर्णी नींद सो रहे थे भाजपा के बड़े-बड़े नेता, हमारे इस्तीफों से नींद हराम हो गई', स्वामी प्रसाद मौर्य ने बोला हमला

Janjwar Desk
14 Jan 2022 5:01 PM IST
UP Election 2022 : कुंभकर्णी नींद सो रहे थे भाजपा के बड़े-बड़े नेता, हमारे इस्तीफों से नींद हराम हो गई, स्वामी प्रसाद मौर्य ने बोला हमला
x
UP Election 2022 : स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, 'आज भारतीय जनता पार्टी के वो बड़े-बड़े नेता जो कुंभकर्णी नींद सो रहे थे, उनकी नींद हमारे इस्तीफों के बाद हराम हो गई है....

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में श्रम मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य (Swamy Prasad Maurya) शुक्रवार को औपचारिक रूप से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो गए। मौर्य के अलावा एक दर्जन से ज्यादा इस्तीफा देने वाले विधायकों ने भी सपा का दामन थाम लिया। स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा में जाते ही भाजपा और बसपा पर जमकर हमला बोला।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम जिसका साथ छोड़ देते हैं उसका कहीं पता नहीं चलता। मायावती इसकी जिंदा मिसाल हैं। वह अंबेडकर के मिशन से हट गईं। मान्यवर कांशीराम के आंख मूंदते ही नारा बदल दिया था। बहन मायावती ने उनके नारे 'जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी' को बदल दिया। उन्होंने नारा दिया जिसकी जितनी तैयारी, उसकी उतनी भागीदारी।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, 'आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वो बड़े-बड़े नेता जो कुंभकर्णी नींद सो रहे थे, उनकी नींद हमारे इस्तीफों के बाद हराम हो गई है। इसके साथ ही भाजपा के कुछ लोग कहते हैं कि साल तक क्यों नहीं इस्तीफा दिया।'

'कुछ बददिमाग लोग यह भी कहते हैं कि बेटे के चक्कर में भाजपा छोड़ दी। मैं ऐसे लोगों से कहना चाहता हूं कि भाजपा के लोगों ने इस देश के गरीबों, मजलूमों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की आंखों में धूल झोंककर सत्ता हथियाई थी।' यही नहीं पिछड़ी बिरादरी के नेता के तौर पर खुद को स्थापित करने की कोशिश में जुटे स्वामी ने कहा, 'भले में ही मैंने पार्टी नहीं बनाई है, लेकिन किसी भी पार्टी से कम नहीं हैं।'

Next Story

विविध