Begin typing your search above and press return to search.
Up Election 2022

UP Election 2022: यूपी में चौथे चरण के मतदान के लिए थमा चुनाव प्रचार, 23 फरवरी को इन 9 जिलों की इन 59 सीटों पर होगी वोटिंग

Janjwar Desk
21 Feb 2022 10:49 PM IST
UP Election 2022 : पांचवें चरण के 27 प्रतिशत उम्मीदवार दागी 36 प्रतिशत करोड़पति, ADR ने जारी की रिपोर्ट
x

UP Election 2022 : पांचवें चरण के 27 प्रतिशत उम्मीदवार दागी 36 प्रतिशत करोड़पति, ADR ने जारी की रिपोर्ट

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में सोमवार को विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए चौथे चरण के लिए चुनाल प्रचार खत्म हो गया. आज चौथे चरण के प्रचार के लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने जोर आजमाइश किया.

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में सोमवार को विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए चौथे चरण के लिए चुनाल प्रचार खत्म हो गया. आज चौथे चरण के प्रचार के लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने जोर आजमाइश किया. गृहमंत्री अमित शाह से लेकर प्रियंका गाँधी ने यूपी में प्रचार किया. यूपी में 9 जिलों की 59 सीटों पर चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होंगें. रोहिलखंड से लेकर अवध क्षेत्र के 624 उम्मीदवारों की किस्मत 23 फरवरी को ईवीएम में कैद हो जायेगी.

3 चरणों में 172 सीटों पर हो चुके मतदान

यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 3 चरणों के मतदान हो चुके हैं. यूपी की 403 विधानसभा सीटों में 172 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. रविवार को यूपी में अखिलेश का गढ़ माने जाने वाले मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद सहित अन्य सीटों पर मतदान हुआ था.

चौथे चरण के चुनाव में लखनऊ से लखीमपुर खीरी तक के मतदाता अपना मतदान करेंगे. इसी चरण में कांग्रेस का गढ़ कहा जाने वाले रायबरेली में भी मतदान होना है. रायबरेली से कांग्रेस की सोनिया सांसद है. जबकि उनके बेटे राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में हार गए थे.

चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की 59 विधानसभा सीटें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा जिलों की हैं. 16 सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.

यूपी में विधानसभा चुनाव के बीच आतंकवाद का मुद्दा छाया है. बीजेपी लगातार सपा को आतंकवाद के मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रही है. वहीं आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने यूपी त्रिशंकु विधानसभा स्थिति में बीजेपी विरोधी खेमें में जाने के संकेत दे दिए है.

यूपी में सात चरणों में चुनाव

बता दें यूपी में सात चरणों में वोटिंग होगी और 10 मार्च को काउंटिंग कराई जाएगी. 58 सीटों पर 10 फरवरी को, 14 फरवरी को 55 सीटों पर और 20 फरवरी को 59 सीटों पर मतदान हो चुका है जबकि 23 फरवरी को 59 सीट, 61 सीटों पर 27 फरवरी, 57 सीटों पर 3 मार्च और7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान होगा.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध