Begin typing your search above and press return to search.
वीडियो

UP चुनाव 2022 : 'जहां चील नहीं उड़ता वहां भैंस उड़ा देते हैं' योगी के सवाल पर गरजकर बरसे सांसद रवि किशन

Janjwar Desk
26 July 2021 10:21 AM IST
Ravi Kishan News: रवि किशन ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोकसभा में पेश किया बिल, ट्रोलर्स बोले खुद की हैं 4 औलाद, अब बाटने चले हैं ज्ञान
x

Ravi Kishan News: रवि किशन ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोकसभा में पेश किया बिल, ट्रोलर्स बोले खुद की हैं 4 औलाद, अब बाटने चले हैं ज्ञान

रवि किशन ने विरोधी पार्टियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि 'जहां चील नहीं उड़ता है, वहां ये भैंस उड़ा देते हैं।' अभी चुनाव आने दीजिए ये लोग ऐसी बहुत सी अफवाहें उड़ाएंगे। लेकिन हमें इन सब चीजों में नहीं आना है। संगठन सब तय करेगा। संगठन सब कुछ को बारीकियों से देखकर चलता है...

जनज्वार, लखनऊ। यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में गहमागहमी शुरू हो चुकी है। वहीं गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन से पूछा गया कि अगले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने की ख़बरें आ रही हैं। जिसके जवाब में रवि किशन ने विरोधियों को कहा कि 'जहां चील नहीं उड़ता है, वहां ये भैंस उड़ा देते हैं।'

नोएडा से प्रसारित एक निजी चैनल पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान एंकर ने गोरखपुर से सांसद रवि किशन से सवाल पूछते हुए कहा कि, कहा जा रहा है कि भाजपा के कई बड़े नेता यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे। इसके जवाब में रवि किशन ने कहा कि हमारा एक संगठन है और चुनाव लड़ने का फैसला संगठन करेगा। ये सारी बातें हवा-हवाई है।

आगे सांसद रवि किशन ने विरोधी पार्टियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि 'जहां चील नहीं उड़ता है, वहां ये भैंस उड़ा देते हैं।' अभी चुनाव आने दीजिए ये लोग ऐसी बहुत सी अफवाहें उड़ाएंगे। लेकिन हमें इन सब चीजों में नहीं आना है। संगठन सब तय करेगा। संगठन सब कुछ को बारीकियों से देखकर चलता है। उस हिसाब से ही तय होगा। ये सारी बातें झूठी हैं और अफवाहें हैं।

इस दौरान रवि किशन से जब योगी आदित्यनाथ के पिछले चार साल के कामकाज को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपने कैमरे से जौनपुर जिले की सड़कों और घरों को दिखाते हुए कहा कि ये घर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ही बने हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि गोरखपुर में एम्स भी बन रहा है और सड़कों का जाल भी बिछ रहा है।

भाजपा सांसद रवि किशन ने इस दौरान यह भी दावा किया कि अभी तक प्रदेश में 1 लाख 40 हजार शिक्षकों को और चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई। साथ ही रवि किशन ने कहा कि इस सरकार में जितना काम हुआ है उसको गिनवाने के लिए मुझे चैनल पर कई घंटे बैठना पड़ेगा। इस सरकार में फ्री वैक्सीन लग रही है। अगर यह कांग्रेस काल होता तो हम लोग मर जाते।

Next Story

विविध