- Home
- /
- अंधविश्वास
- /
- Rajasthan Crime News :...
Rajasthan Crime News : सांप ने नहीं झाड़फूंक ने ली युवती की जान, सर्पदंश पर अस्पताल की जगह तांत्रिक के पास पहुंचे थे परिजन
Mass suicide in Jammu Kashmir : नगरोटा में एक ही परिवार के 6 लोगों की सामूहिक खुदकुशी
Rajasthan Crime News : राजस्थान (Rajasthan) के बांसवाड़ा (Banswara)से अंधविश्वास (Blind Faith) का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती को सांप ने काट लिया था। जिसके बाद परिजन उस युवती को अस्पताल ले जाने के बजाय एक तांत्रिक के पास ले गए और झाड़- फूंक करवाते रहें। झाड़- फूंक के दौरान युवती की मौत हो गई।
यह है पूरा मामला
बता दें कि राजस्थान (Rajasthan) के बांसवाड़ा (Banswara) जिले में सांप के कटाने पर अस्पताल ली जाने की जगह तथाकथित तांत्रिक से झाड़ - फूंक कराने के अंधविश्वास (Blind Faith) ने बीते सोमवार को एक युवती की जान ले ली। परिजन घंटों तक भोपे के चक्कर में युवती को लेकर भटकते रहे और उसकी हालत बिगड़ती चली गई। आखिर में जब दम टूट गया तो परिजन सन्न रह गए। बता दें कि यह पूरा मामला जिले के नागवाला ग्राम पंचायत के मदनपुरा गांव में सुबह करीब 8 बजे हुआ था।
युवती को खलियान में सांप ने डसा
यहां 21 वर्षीय युवती कला पुत्र मकना निनामा को खलियान में सांप ने डस लिया। निजी कॉलेज की तृतीय वर्ष के छात्रा कला को सर्पदंश की जानकारी पर परिजन झाड़- फूंक से जहर उतरवाने में होते रहे, इससे वक्त भी जाया हुआ और हालत ज्यादा खराब हो गई। इसके बाद भी परिजन उसे माता जी के मंदिर ले जाने लगे, तभी घर से कुछ दूर निकलते ही युवती की मृत्यु हो गई।
मृत्यु के बाद भी घंटों चला झाड़-फूंक का ड्रामा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृत्यु के बाद भी परिजन उसे मंदिर ली गए, फिर मंदिर से उसे घर ले जाने के बाद भी जिंदा होने की उम्मीद में दोपहर तक झाड़- फूंक चलता रहा। दोपहर के बाद करीब 2 बजे जब तांत्रिक ने हाथ खड़े कर दिए, तब परिजन पस्त पड़ गए। इस पुरे मामले में झाड़- फूंक का एक वीडियो सोशल मीडिया साईट पर खूब वायरल भी हो रहा है।