Begin typing your search above and press return to search.
अंधविश्वास

Rajasthan News : 'धरती फटेगी और मैं उसमें समा जाऊंगी', 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने किया दावा, मौके पर जुटी भीड़ को हटाने में पुलिस के छूटे पसीने, Video Viral

Janjwar Desk
10 Oct 2022 5:49 PM IST
Rajasthan News : धरती फटेगी और मैं उसमे समा जाऊंगी, 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने किया दावा, मौके पर जुटी भीड़ को हटाने में पुलिस के छूटे पसीने
x

Rajasthan News : 'धरती फटेगी और मैं उसमे समा जाऊंगी', 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने किया दावा, मौके पर जुटी भीड़ को हटाने में पुलिस के छूटे पसीने

Rajasthan News : राजस्थान के अलवर के खेड़ली में अंधविश्वास में महिलाएं भजन कीर्तन करने बैठ गईं, इस दौरान एक 90 साल की बुजुर्ग महिला ने दावा किया कि आज धरती फट जाएगी और वो उसमें समा जाएगी, जिसके बाद लोग चुनरी लेकर महिला के घर आने लगे और भजन कीर्तन शुरू कर दिया...

Rajasthan News : राजस्थान से अंधविश्वास की हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। राजस्थान के अलवर के खेड़ली में अंधविश्वास में महिलाएं भजन कीर्तन करने बैठ गईं। इस दौरान एक 90 साल की बुजुर्ग महिला ने दावा किया कि आज धरती फट जाएगी और वो उसमें समा जाएगी। जिसके बाद लोग चुनरी लेकर महिला के घर आने लगे और भजन कीर्तन शुरू कर दिया। सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो भीड़ देखकर उनके भी होश उड़ गए।

महिला ने किया धरती फटने का दावा

राजस्थान के अलवर जिले के खेड़ली कस्बे में दीपाराम सैनी की पत्नी चिरौंजी सुबह 11 बजे से अपने घर की चारदीवारी के अंदर गुलाल और बांस की परिधि बनाकर ध्यान में समाधी लगा कर बैठ गई। बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे और परिजनों से कहा कि उसे एक महीने पहले माता ने आज धरती फटने और उसमें समाने का संकेत दिया है। इसलिए वह आज धरती में समा जाएगी। माता उसे धरती में जगह देगी।

महिलाओं ने शुरू कर दिया भजन-कीर्तन

बुजुर्ग महिला ने परिजनों को कहा कि उनकी मां को भी परमात्मा से कुछ संकेत मिलने लगे थे। इसका वो हमेशा जिक्र करती रहती थी। चिरौंजी के ध्यान में बैठने के बाद वहां आसपास की महिलाओं की भीड़ एकत्रित हो गई और भजन कीर्तन का आयोजन शुरू हो गया। वहीं इस मामले की जानकारी कस्बे में आग की तरह फैल गई। कस्बे के लोग वृद्धा को देखने के लिए पहुंचने शुरू हो गए। खेड़ली पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी जुटाई। जिसके बाद पुलिस ने महिला और उसके परिजनों से समझाइश की।

पुलिस ने काफी मशक्त के बाद बुजुर्ग महिला को हटाया

पुलिस ने महिला और आमजन से अंधविश्वास के चक्कर में नहीं पड़ने की नसीहत दी लेकिन वे मानने को तैयार ही नहीं हुए है। आखिरकार पुलिस ने महिला को समाधि स्थल से हटाकर परिजनों को अंधविश्वास नहीं फैलाने के लिए चेतावनी दी लेकिन धरती फटने के दावे की उत्सुकता के चलते आमजन शाम तक वहीं पर डटे रहे। रविवार शाम 7 बजे बाद पुलिस प्रशासन ने मौके पर जाकर आमजन से अंधविश्वास में न पड़ने की अपील कर मामला शांत करवाया। इसके साथ ही पुलिस ने बुजुर्ग महिला को वहां से हटाया।

Next Story

विविध