Begin typing your search above and press return to search.
कोविड -19

कंगना राणावत ने मांगी अमित शाह के लिए दुआ तो जनता बोली किस मरकज में गये थे

Janjwar Desk
2 Aug 2020 6:08 PM IST
कंगना राणावत ने मांगी अमित शाह के लिए दुआ तो जनता बोली किस मरकज में गये थे
x
अमित शाह को कोरोना कन्फर्म होने के बाद सोशल मीडिया पर जनता कर रही तरह तरह के सवाल, कई ने की दुआ तो कई ने पूछा गये थे कौन से मरकज...

जनज्वार। गृहमंत्री अमित शाह का कोरोना कन्फर्म होने के बाद से वह मीडिया की सुर्खियां बने हुये हैं। तमाम राजनेता, फिल्मी हस्तियां उनके लिए दुआ कर रहे हैं।

अपनी उटपटांग बयानबाजियों के लिए चर्चित फिल्म अभिनेत्री कंगना रानावत ने अमित स्वास्थ्य के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए ट्वीट किया है, COVID-19 का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद #AmitShah अस्पताल में भर्ती हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए कामना करती हूं।'

वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अस्पताल की जगह महाकाल से अमित शाह के लिए दुआ की।

कांग्रेस के युवा नेता दीपक मिश्रा ने अमित शाह के कोरोना कन्फर्म होने पर चुटकी ली है, '#AmitShah जी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप जल्दी स्वस्थ हों...आपसे प्रर्थना है चिकित्सक की सलाह का पालन करें और उनके उपचार पर विश्वास करें... @narendramodi जी के थाली, ताली बजाना, दिया जलाना और भाभी जी के पापड़ रूपी इलाज पर विश्वास ना करें...

लोकेश चुग नाम के ट्वीटर यूजर ने लिखा है, गवर्मेंट आफ इंडिया के दूसरे सबसे शक्तिशाली व्यक्ति ने COVID + ve यानी #AmitShah ने कोरोना टेस्ट कराया है।

यह वही व्यक्ति हैं जो हर एक दिशा-निर्देश का पालन करते हैं। सामाजिक भेदभाव के प्रोटोकॉल पर फिर से सोचते हैं, इसलिए #HRD और #NEET_JEE परीक्षा स्थगित करें।'

Rosith Edakkadan नाम के ट्वीटर हैंडल ने हिलखा है, उफ्फ! थाली और दीया ने काम नहीं किया मिस्टर अमित शाह। वैसे भी जल्द ही ठीक हो जाओ, क्योंकि बीजेपी में अन्य लोगों को कम से कम आपकी तरह विधायकों की खरीददारी करने का अनुभव नहीं है। हरि ओम।

दिशा मीणा ने ट्वीट किया है, 'मोदी जी कोरोना महामारी में 150 देशों की मदद कर रहे हैं, लेकिन हमारे अपने भारत की मदद नहीं कर रहे, जिसका परिणाम ये है कि आज देश के बड़े बड़े नेता, अभिनेता जो बंगलों में रहते हैं कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। सोचो उन गरीब लोगों का क्या होगा जो झोपड़ियों में रहते हैं।'

मुकिल ने ट्वीट किया है, 'इलाज के लिए मंदिर जाओगे या अस्पताल।'

खालिद कुरैशी ने लिखा है, 'घबराने की जरूरत नहीं भाभीजी पापड़ और हनुमान चालीसा का नित्य 5 बार पाठ बाबाजी की कोरोनिल और भकतों से परामर्श कर गौमूत्र का सुबह शाम सेवन से लाभ होगा। इसके अलावा अगर एम्स गए तो नेहरु जी पकड़ लेंगे।'

वहीं सैय्यद जाबिर ने अमित शाह को कोरोना होने पर ट्वीट किया है, 'जमात में गए थे या जमात वाले आए थे मिलने।'

फारुख एसके ने ट्वीट किया है, 'गौमूत्र का सेवन करो, ठीक हो जाओगे।'

शुभम दुबे ने ट्वीट किया है, 'निशानेबाज दादी, 'भाभी जी पापड़' असर नहीं किया क्या सर पर।'

its true INC ने ट्वीट किया है, 'जमात में कब गए थे...'

समी कुरैशी ने ट्वीट किया है, 'तुम भी छुप छुप कर जमात में जाने लगे थे क्या।'

शिल्पी सिंह ने ट्वीट किया है, 'उम्मीद है आप जल्द ठीक हो सर, पता नहीं क्यों bjp वालों को हो रहा है! आपलोगों ने थाली,दिया सब किया था फिर भी कोई ना सर ठीक हो जाओगे!'

गुलिस्ता अंजुम ने ट्वीट किया है, 'सर टेंशन मत लीजिए, कोरोना से मरने वाले 90% ग़रीब लोग हैं। स्वास्थ के लिए शुभकामनाएँ, वैसे सर क्या इसके ज़िम्मेदार भी जमाती हैं क्या।'


Next Story