Begin typing your search above and press return to search.
कोविड -19

फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल कौर को निधन, कोरोना के बाद हालत थी गंभीर

Janjwar Desk
13 Jun 2021 6:41 PM GMT
फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल कौर को निधन, कोरोना के बाद हालत थी गंभीर
x

पोस्ट कोविड काम्पलिकेशन के बाद मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल कौर का हो गया है निधन

निर्मल कौर का निधन रविवार 13 जून की शाम 4.00 बजे हुआ था और ICU में भर्ती होने के कारण मिल्खा सिंह पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके....

जनज्वार। फ्लाइंग सिख के नाम से भारतीय खेल जगत में मशहूर मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल कौर जो भारतीय महिला बॉलीवॉल टीम की कप्तान रहीं थी, का 13 जून को पोस्ट कोविड कॉम्पिलकेंशस के बाद निधन हो गया। गौरतलब है कि मिल्खा सिंह भी कोविड पॉजिटिव पाये गये थे और फिलहाल आईसीयू में हैं।

मिल्खा सिंह के परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि निर्मल कौर का निधन रविवार 13 जून की शाम 4.00 बजे हुआ था और ICU में भर्ती होने के कारण मिल्खा सिंह पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके।

गौरतलब है कि कोविड पॉजिटिव पाये जाने के बाद पूर्व बॉलीवॉल कैप्टन निर्मल कौर को 26 मई को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले 24 मई को मिल्खा सिंह कोविड पॉजिटिव पाये जाने के बाद भर्ती हुए थे। मिल्खा सिंह एक सप्ताह बाद डिस्चार्ज होकर घर आ चुके थे, मगर निर्मल कौर की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अस्पताल में ही रखा गया था। हालांकि बाद में मिल्खा सिंह दोबारा बीमार पड़ गये और उन्हें पीजीआई के ICU में भर्ती कराया गया। अभी भी वह आईसीयू में हैं और अब उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने निर्मल कौर को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है, 'भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल मिल्खा सिंह जी के निधन से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और मिल्खा सिंह जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।'

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने निर्मल कौर के निधन पर ट्वीट किया है, 'कोविड के बाद बीमारी के कारण निर्मल मिल्खा सिंह जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। उन्होंने भारत की वॉलीबॉल टीम के कप्तान के रूप में काम किया था और वह एक उल्लेखनीय खिलाड़ी थीं। परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।'

Next Story

विविध