Begin typing your search above and press return to search.
कोविड -19

पूरे देश में कोरोना फैलाने के बाद पीएम को आया होश, साधु-संतों से की प्रतीकात्मक कुम्भ रखने की अपील

Janjwar Desk
17 April 2021 12:42 PM IST
पूरे देश में कोरोना फैलाने के बाद पीएम को आया होश, साधु-संतों से की प्रतीकात्मक कुम्भ रखने की अपील
x
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में बताया कि मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए। इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी....

जनज्वार डेस्क। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच चल रहे विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर रैलियां कीं। एक तरफ देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे थे वहीं दूसरी प्रधानमंत्री मोदी अपनी चुनावी रैलियों में मदमस्त थे। हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं का कुंभ में जमावड़ा लगा रहा लेकिन प्रधानमंत्री की ओर से कोई अपील नहीं की गई थी। लेकिन अब स्थिति बदतर होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने साधु-संतो से अपील की है कि वह कुंभ को प्रतीकात्मक रखें। अब माना जा रहा है कि समय से पहले कुंभ की समाप्ति हो सकती है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि उन्होंने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से इस सिलसिले में फोन पर बात की और साथ ही संतों का कुशल-क्षेम भी पूछा। उन्होंने कहा, 'मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए। इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी।'

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वामी अवधेशानंद से बात कर उन्होंने सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना। उन्होंने कहा, 'सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं। मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया।'

प्रधानमंत्री से बातचीत के बाद स्वामी अवधेशानंद ने भी लोगों से भारी संख्या में कुंभ का स्नान करने के लिए हरिद्वार नहीं पहुंचने और सभी नियमों का पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान का हम सम्मान करते हैं ! जीवन की रक्षा महत पुण्य है। मेरा धर्म परायण जनता से आग्रह है कि कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए भारी संख्या में स्नान के लिए नहीं आएं एवं नियमों का निर्वहन करें!।'

कोविड-19 के कारण एक माह की अवधि के लिए सीमित कर दिए गए महाकुंभ के तीन शाही स्नान-महाशिवरात्रि, सोमवती अमावस्या और बैसाखी हो चुके हैं जबकि रामनवमी के पर्व पर आखिरी शाही स्नान होना है। कुंभ के लिए हरिद्वार पहुंचे साधु-संत और श्रद्धालु खासी संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

Next Story

विविध