Begin typing your search above and press return to search.
शिक्षा

LNMU Admit Card : बीए पार्ट 3 की परीक्षा देंगे पीएम मोदी और गवर्नर फागू चौहान, छात्रों को 100 में से 151 अंक देने वाले LNMU का नया कारनामा

Janjwar Desk
11 Sept 2022 8:56 AM IST
LNMU Admit Card : बीए पार्ट 3 की परीक्षा देंगे पीएम मोदी और गवर्नर फागू चौहान, 100 में से 151 अंक देने वाले एलएनएमयू का नया कारनामा
x

LNMU Admit Card : बीए पार्ट 3 की परीक्षा देंगे पीएम मोदी और गवर्नर फागू चौहान, 100 में से 151 अंक देने वाले एलएनएमयू का नया कारनामा

LNMU Admit Card : शर्म की बात तो यह है कि एलएमएनयू ( LNMU ) के कुलसचिव डॉक्टर मुश्ताक अहमद अपनी भूल को स्वीकार करने के बदले एडमिट कार्ड ( Admit Card ) पर पीएम मोदी और राज्यपाल फागु चौहान की तस्वीर के लिए छात्रों को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है।

LNMU Admit Card : बिहार में स्कूली शिक्षा तो छोड़िए, उच्च शिक्षा का स्तर भी शर्मनाक स्तर तक गिर गया है। अपने छात्रों को 100 अंकों के पेपर में 151 अंक देने वाला दरभंगा का ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ( Lalit Narayan Mithila University ) ने अब तो हद ही पार कर दी है। एलएनएमयू ( LNMU ) की का नया कारनामा यह है कि उसने बीए पार्ट 3 के एग्जाम ( BA Part 3 exam ) के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) और प्रदेश के राज्यपाल फागू चौहान ( Bihar Governor Fagu chauhan ) के नाम से एडमिट कार्ड ( Admit Card ) जारी कर दिया है। बीए पार्ट थ्री के एग्जाम के लिए छात्र को जो एडमिट कार्ड जारी हुआ है उसमें पीएम मोदी और बिहार के महामहिम राज्यपाल फागू चौहान का फोटो लगा दिया गया है। अब यह एडमिट कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो विश्वविद्यालय की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।

एडमिट कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल

यह घटना तब सामने आई जब एडमिट कार्ड की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अब यह मामला देश और दुनिया में चर्चा का विषय है। यह पहली बार नहीं है जब विश्वविद्यालय ने अपने काम में असावधानी बरती हो। कला संकाय के तीसरे खंड के एक छात्र ने अपना प्रवेश पत्र सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि मेरे प्रवेश पत्र पर चांसलर फागु चौहान का फोटो लगा दिया गया है। जबकि मैंने अपनी फोटो लगाई थी।

किरकिरी के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने वाला लिंक हटाया




इसके अलावा तीसरे खंड के एडमिट कार्ड में और भी कई तरह की गड़बड़ी सामने आई है। 24 सितंबर 2022 को होने वाली 8वें पेपर की परीक्षा कला संकाय के एक अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर वर्ष 2026 लिखकर जारी कर दी गई है। एडमिट कार्ड वायरल होने के बाद वेबसाइट से उम्मीदवार के एडमिट कार्ड को हटा दिया है। इतना ही नहीं, कई उम्मीदवारों के हस्ताक्षर भी बदलकर अपलोड कर दिए गए हैं। कई ऐसे एडमिट कार्ड भी जारी किए गए, जिनमें परीक्षार्थियों की फोटो नहीं है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने हंगामे के बीच वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक भी हटा दिया। नये सिरे से विभिन्न प्रकार की त्रुटियों को ठीक किया जा रहा है।

गजब! अपनी गलती स्वीकार करने के बदले कुलसचिव तो छात्रों को जिम्मेदार ठहरा रहा है

कुलसचिव इस मामले पर कुलसचिव डॉक्टर मुश्ताक अहमद ने कहा कि एडमिट कार्ड पर राज्यपाल फागु चौहान की तस्वीर लगाना यूनिवर्सिटी की गलती तो जरूर है लेकिन इसके लिए छात्र भी जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि छात्र विवि का फॉर्म खुद भरते हैं। ऐसे में उन्हें साइबर कैफे पर फॉर्म भरवाते समय ध्यान देना चाहिए।

LNMU ने इससे पहले 100 नंबर के पेपर में छात्रों को दिए थे 151 नंबर

LNMU Admit Card : बता दें कि एलएमएनयू के अंतर्गत आने वाले दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय के परीक्षा केंद्रों पर 12 सितंबर से तीसरे खंड की परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा से कुछ दिन पहले ऐसे मामले सामने आने से परीक्षार्थियों में भ्रम की स्थिति देखी जा रही है। इससे पहले 29 जुलाई को कला संकाय के दूसरे खंड के एक छात्र की मार्कशीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। मार्कशीट में राजनीति विज्ञान ऑनर्स के पेपर 4 में उम्मीदवार को 100 में से 151 अंक दिए गए थे।

महंत राम जीवन दास कॉलेज, बिशनपुर बेगूसराय के कला संकाय का छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट पर अपना परिणाम देखकर हैरान रह गया। उसे सभी विषयों में कुल 420 अंक दिए गए थे। इसके बाद भी मार्कशीट में फेल लिखा हुआ था, जिसके बाद यूनिवर्सिटी के डाटा सेंटर द्वारा आधिकारिक साइट से मार्कशीट को हटा दिया गया, जिसे बाद में संशोधित कर जारी किया गया।

Next Story

विविध