Begin typing your search above and press return to search.
शिक्षा

कोरोना के बाद करोड़ों लोग भूखे-बेरोजगार और सरकार ऑनलाइन सिखायेगी मानसिक तनाव कम करने के तरीके

Janjwar Desk
15 Jun 2020 8:00 AM IST
कोरोना के बाद करोड़ों लोग भूखे-बेरोजगार और सरकार ऑनलाइन सिखायेगी मानसिक तनाव कम करने के तरीके
x
file photo
बच्चों को सिर्फ आनलाइन टिप्स दे देने से क्या वो अपने परिवार और खुद की स्थितियों में जिस तनाव को झेल रहे हैं उससे बाहर आ जायेंगे

जनज्वार। फिट इंडिया मुहिम के अंतर्गत अब उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जाएगा। यूजीसी की पहल पर छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए उन्हें मेंटल फिटनेस की ट्रेनिंग दी जाएगी।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, "उच्च शिक्षा के संस्थानों के लिए यूजीसी ने विशेष गाइडलाइंस जारी की हैं, जिनके अंतर्गत छात्रों के लिए फिटनेस कैंपेन चलाया जाएगा।"

देशभर के स्कूलों में पहले ही छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार के फिटनेस कार्यक्रम शुरू किए जा चुके हैं। हालांकि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शुरू किया जा रहा फिटनेस कार्यक्रम अलग स्तर का हो सकता है। इसमें छात्रों को मानसिक तनाव कम करने के तौर-तरीके भी सिखाए जाएंगे।

गौरतलब है कि हमारे देश में कोरोना की भयावहता से हुए लॉकडाउन के बाद अब तक करोड़ों लोग रोजगार से हाथ धो बैठे हैं। गरीबों—मजदूरों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बन चुकी है। लोग इलाज के अभाव में मर रहे हैं। ऐसे में बच्चों को सिर्फ आनलाइन टिप्स दे देने से क्या वो अपने परिवार और खुद की स्थितियों में जिस तनाव को झेल रहे हैं उससे बाहर आ जायेंगे, या फिर इसे दूर करने के लिए सरकार को उनके हित में काम करना होगा।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ऑनलाइन पाठ्यक्रम को शारीरिक और फिटनेस के साथ जोड़ने का काम किया है। मंत्रालय की इस पहल के बाद अब बाकायदा योग और शारीरिक फिटनेस के प्रशिक्षित अध्यापक, छात्रों को घर के अंदर ही रहते हुए कसरत करने के गुर सिखा रहे हैं। इसके अलावा छात्रों को स्कूल बंद रहने के दौरान मानसिक संतुलन बेहतर बनाए रखने के तौर-तरीके भी ऑनलाइन पाठ्यक्रम के माध्यम से सिखाए जा रहे हैं।

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों की फिटनेस सुनिश्चित करने के उद्देश्य से केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू से बात की है। इसके बाद सीबीएसई और फिट इंडिया ने एक संयुक्त प्रयास के तहत छात्रों के लिए शुरू किए गए ऑनलाइन चैनल पर शारीरिक शिक्षा का विशेष सेशन चलाया है।

देशभर में स्कूली छात्रों के लिए आयोजित फिटनेस कार्यक्रम को सोशल मीडिया के माध्यमों जैसे कि फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए भी देखा जा सकता है। छात्रों के लिए कसरत और योगा की क्लास को डाउनलोड करने की सुविधा है।

गौरतलब है कि छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई यह विशेष कक्षाएं केंद्रीय खेल मंत्रालय के फिट इंडिया कार्यक्रम की मदद से चलाई जा रही हैं। इन कक्षाओं में छात्रों के लिए बेसिक एक्सरसाइज, भोजन में न्यूट्रिशंस की जानकारी, योगा, मेडिटेशन और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की टिप्स ऑनलाइन बताई जाएंगी।

Next Story

विविध