नीट की परीक्षा में शोएब आफताब 100% अंक लाकर बने टाॅपर, सुदर्शन वाला नालायक अब नीट जिहाद न कहने लगे
अपनी मां, पिता व छोटी बहन के साथ नीट 2020 टाॅपर शोएब आफताब।
जनज्वार। मेडिकल प्रवेश परीक्षा यानी नीट - 2020 में शोएब आफताब (NEET 2020 Topper Soyeb Aftab) ने आल इंडिया टाॅप किया है। शुक्रवार को आए परीक्षा परिणाम में शोएब ने 720 में 720 अंक हासिल कर रिकार्ड बना दिया। ओडिशा के राउरकेला के रहने वाले शोएब आफताब की एक साधारण परिवार से हैं और उनके पिता का शेख मोहम्मब अब्बास एक छोटा बिजनेस चलाते हैं।
शोएब आफताब ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता के साथ मुख्य रूप से अपनी मां सुल्तान राजिया को दिया है, जो एक गृहिणी हैं। शोएब के अनुसार, उनकी मां हमेशा उन्हें पढाई के लिए प्रोत्साहित करती थीं ताकि वे एक डाॅक्टर बन सकें।
18 साल के शोएब आफताब ने कोटा से कोचिंग की थी और उनके पिता ने पढाई के लिए उनकी हर जरूरत को पूरा किया। वे 12वीं के बाद कोचिंग के लिए कोटा चले गए थे। उनके साथ उनकी मां व छोटी बहन भी कोटा चली गईं थीं और पढाई व तैयारी के दौरान मां व बहन ने उन्हें हर तरह से सपोर्ट किया। मां ने उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिक से अधिक समय दिया।
There is no doctor in my family, so I didn't expect this. I had hoped to make it to top 100 or top 50 but I never expected to score 720/720. The exam was being postponed, so there was a lot of pressure. But the goal was to stay calm & utilise time: Soyeb Aftab, #NEET2020 topper pic.twitter.com/9WA6u3NPW3
— ANI (@ANI) October 16, 2020
शोएब ने कहा है कि उनका अधिक से अधिक समय कोचिंग में बीतता था और शुरू में वे रात में केवल तीन घंटे की पढाई करते थे जिसे बाद में परीक्षा के समय में बढाया।
शोएब की इच्छा है कि उन्हें एम्स, दिल्ली में प्रवेश मिले। शोएब का कहना है कि परीक्षा के प्रश्नपत्र का मिलान करने के बाद वे इस बात को लेकर आश्वस्त थे कि उन्हें टाॅप 50 में जगह मिल जाएगी, लेकिन पहले स्थान पर आना अलग अनुभव है।
आफताब के साथ ही दिल्ली की आकांक्षा सिंह ने भी नीट - 2020 की परीक्षा में 720 में 720 अंक हासिल किया है। हालांकि नीट की पाॅलिसी व नियमों के अनुसार, शोएब को पहला स्थान हासिल हुआ है।
शोएब के टाॅप करने पर एक व्यक्ति ने ट्विटर पर लिखा कि अब सुदर्शन न्यूज वाला नालायक यह न कहने लगे कि यह नीट जिहाद है। मालूम हो कि सुदर्शन न्यूज के संपादक सुरेश चह्वाणके ने यूपीएससी सिविल सेवा में मुसलिमों के चयन पर यूपीएससी जिहाद नामक एक विवादित टीवी शो बनाया था, जिस पर काफी हंगामा मचा था।
#नीट का परीक्षा परिणाम जारी, जयपुर के #शोएब_आफताब ने बनाया रिकॉर्ड, 720 में से 720 नम्बर लाए शोएब आफताब...
— #DALITLIVESMATTER (@SanjuVerma9462) October 16, 2020
प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती...
अब #सुदर्शन_वाला_नालायक ये ना बोल दे की ये भी #नीट_जिहाद हैं... pic.twitter.com/WI0TT2jyDJ