आगरा यूनिवर्सिटी में BAMS पेपर कॉपी के दो बंडल गायब होने के मामले में सख्त हुए योगी, अब UP STF करेगी जांच
file photo
BAMS Paper exchange kand Agra :उत्तर प्रदेश के आगरा में डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी की बीएएमएस परीक्षा की कॉपी बदलने के मामले में हरीपर्वत थाने की पुलिस ने एक डॉक्टर को हिरासत में लिया है। इस मामले में एक छात्र नेता राहुल पराशर इस का नाम सामने आने के बाद से वह फरार हो गया है। पुलिस ने डॉ. अतुल यादव को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक आगरा यूनिवर्सिटी (Agra University) की बीएएमएस (BAMS) परीक्षा की कापियों के दो बंडल गायब होने के मामले में पुलिस ने ऑटो चालक देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था। कड़ी पूछताछ और सख्ती के बाद यह कापियां बरामद हो गयी थीं। इसी दौरान डॉ. अतुल यादव का नाम भी सामने आया। वह परीक्षा में पास कराने का ठेका लेता था। उसे भी पुलिस ने दिल्ली से हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।
डॉ. अतुल यादव और ऑटो चालक देवेंद्र से पूछताछ में पुलिस को एक छात्र नेता राहुल पराशर की भी इस मामले में संलिप्त होने की जानकारी मिली थी। पता चला था कि वह छात्र नेता था, उसकी कई कर्मचारियों से अच्छी पटती थी। राहुल का मथुरा में अपना कॉलेज भी है। इसी का फायदा उठाकर वह परीक्षा में पास कराने का ठेका लेने लगा।
पुलिस राहुल पराशर की तलाश कर रही है। इसके अलावा डॉ. अतुल यादव और राहुल की कॉल डिटेल को खंगालने में पुलिस को कई अन्य संदिग्ध लोगों के नाम मिले हैं। इन संदिग्ध लोगों की भी इस रैकेट में शामिल होने की संभावना है। एसपी सिटी विकास कुमार के अनुसार फरार छात्र नेता की तलाश में छापेमारी हो रही है। साथ ही अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।
इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को संज्ञान लेते हुए एसटीएफ द्वारा जांच कराने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि इस मामले में आगरा पुलिस अब तक डॉक्टर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है
विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक को 27 अगस्त को बीएएमएस की कापियां बदलने की सूचना मिली थी। इस पर जांच की गई थी। सेंट जोंस और आगरा कॉलेज से कापियां उठाने वाले टेंपो चालक देवेंद्र को पकड़ा था। वह सेंट जोंस कॉलेज से कापियां उठाने के बाद आगरा कॉलेज के बजाय मोती कटरा स्थित एक अहाते में चला गया था।
आरोपी डॉक्टर फिरोजाबाद के शिकोहाबाद का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी अतुल यादव से पूछताछ की। उसके पास से दस्तावेज बरामद किए। आरोपी डॉक्टर कई छात्रों के संपर्क में था। उनसे पास कराने का ठेका लिया था। इसके लिए 30 से 50 हजार एक विषय के लेता था। पुलिस ने डॉक्टर को जेल भेज दिया। जांच में पता चला है कि इस गैंग का सरगना छात्र नेता है।