Begin typing your search above and press return to search.
शिक्षा

Unnao news; : उन्नाव में मासूम पर थप्पड़ बरसाने वाली शिक्षिका के खिलाफ कड़ी कार्यवाही, वीडियो वायरल होने पर जांच शुरू

Janjwar Desk
12 July 2022 7:36 PM IST
Unnao news; : उन्नाव में मासूम पर थप्पड़ बरसाने वाली शिक्षिका के खिलाफ कड़ी कार्यवाही, वीडियो वायरल होने पर जांच शुरू
x

Unnao news; : उन्नाव में मासूम पर थप्पड़ बरसाने वाली शिक्षिका के खिलाफ कड़ी कार्यवाही, वीडियो वायरल होने पर जांच शुरू

Unnao news : प्राथमिक स्कूल में तैनात शिक्षामित्र सुशील कुमारी (शीलू) ने मासूम छात्रा को पीटा था, जिसका किसी ने क्लास के बाहर से वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया था...

Unnoa news : यूपी में उन्नाव में प्राथमिक स्कूल में मासूम छात्रा पर थप्पड़ों से पिटाई करने वाली शिक्षिका के खिलाफ शिक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जांच करने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी खुद पहुंचे। उन्होंने शिक्षिका का मानदेय रोकने, स्थानांतरण के साथ एफआईआर भी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

मासूम छात्रा की बेरहमी से पिटाई करना गंभीर मामला है, जिसका वीडियो वायरल होने पर विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गये। यह मामला असोहा के इस्लाम नगर के प्राथमिक विद्यालय का है। प्राथमिक स्कूल में तैनात शिक्षामित्र सुशील कुमारी (शीलू) ने मासूम छात्रा को पीटा था, जिसका किसी ने क्लास के बाहर से वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया था। 5 साल की बच्ची को 30 सेकेंड में शिक्षिका ने 10 थप्पड़ मार थे और बाल भी खींचे थे।

जानकारी के मुताबिक सरकारी स्कूल में टीचर सुशील कुमारी ने 5 साल की मासूम बच्ची की होमवर्क न करने की वजह से बहुत बुरी तरह पिटाई कर दी। बच्ची जब अपने घर पहुंची तो उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। परिवारवालों ने स्कूल में शिकायत दर्ज कराई तो शिक्षिका ने ने उल्टे परिजनों से ही सुलहनामा लिखवा लिया था और किसी को ना बताने की सख्त हिदायत भी दे डाली।

छात्रा की पिटाई का वीडियो वायरल होने और प्राथमिक स्कूल का होने पर अधिकारी सक्रिय हुए। जांच करने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय त्रिपाठी पहुंचे। उन्होंने शिक्षिका पर कार्रवाई करते हुए स्कूल से स्थानान्तरण करने के साथ ही मानदेय रोकने का आदेश दिया। खंड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने टीचर पर एफआईआर के लिए पुलिस को तहरीर दी है। वहीं, बच्ची के पिता राजेश व माता किरन देवी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से सिर्फ स्थानांतरण करने का लिखित प्रार्थना पत्र दिया है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध