UP PET Exam 2022 : परीक्षा के लिए योगी सरकार की गुड़ गोबर व्यवस्था, पूर्व IAS ने पूछा- ऐसे में बेटियां कैसे ट्रैवल करेंगी
UPSSSC PET Exam 2022 : परीक्षा के लिए योगी सरकार की गुड़-गोबर व्यवस्था, पूर्व IAS ने पूछा- ऐसे में बेटियां कैसे ट्रैवल करेंगी
UP PET Exam 2022: उत्तर प्रदेश में आज UPSSSC के अंतर्गत PET-2022 का एग्जाम होना है। इस एग्जाम के लिए राज्य सरकार की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई। प्रदेश के ज्यादातर रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर हजारों की तादाद में छात्रों का हजूम उमड़ता देखा गया। जिसके बाद सरकार की बदइंतजामी भी खुलकर सामने आई। बता दें कि पूरे प्रदेश से इस परीक्षा में लगभग 37 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होने हैं, लेकिन शासन की बदइंतजामी के बाद लोग सरकार को कोस रहे हैं।
पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने रेलवे स्टेशन पर छात्रों की भीड़ वाला एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा है कि, 'यूपी PET- गुड़गोबर व्यवस्था। क्या बेटियां ऐसे में ट्रैवेल कर सकती हैं?' बता दें कि आज प्रदेश में UPSSSC द्वारा प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा यानी PET-2022 की परीक्षा है। सुबह पाली की परीक्षा 10 बजे से लेकर 12 बजे संपन्न होगी। लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया में सरकार और स्थानीय प्रशासन की जमकर आलोचना की गई।
यूपी PET-गुड़गोबर व्यवस्था।
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) October 15, 2022
क्या बेटियां ऐसे में ट्रैवल कर सकती हैं?#UPSSSC_PET2022 pic.twitter.com/9efOoMTJ7R
बता दें कि UP PET Exam-2022 को हल करने प्रदेश के कई जिलों से भी लोग निकले हैं। जिनमें अयोध्या, आजमगढ़ और बलरामपुर, कानपुर, लखनऊ, समेत पश्चिमी यूपी के छात्र भी शामिल हैं।बावजूद इसके किसी छात्र को सहूलियत के नाम पर मिला कुछ नहीं। तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें छात्र इधर से उधर धक्के खाते भटक रहे हैं। छात्राओं का तो और भी बुरा हाल है। इतनी भीड़ में आकिर कैसे वे यात्रा करके परीक्षा केंद्र तक पहुँचें।
BJP सांसद वरूण गांधी ने इस बदइंतजामी पर ट्वीट किया है कि, 'यूपी बाढ़ की चपेट में हैं और 37 लाख से अधिक छात्र PET की परीक्षा देने निकले हैं।प्रश्नपत्र हल करने से बड़ी चुनौती सेंटर तक पहुँचना है। छात्रों की निरंतर माँग के बाद भी ना परीक्षा टाली गयी ना यातायात के पुख्ता इंतजाम किए गए। शायद 'हवाई निरीक्षण' से 'जमीनी मुद्दे' नहीं दिखते।। परीक्षा केंद्र का मुख्य गेट बंद हो जाने के बाद भी कई परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे तो उन्हें बाहर खड़ा होना पड़ा। इससे कई केंद्रों पर हंगामा भी हुआ।'
यूपी बाढ़ की चपेट में हैं और 37 लाख से अधिक छात्र PET की परीक्षा देने निकले हैं।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 15, 2022
प्रश्नपत्र हल करने से बड़ी चुनौती सेंटर तक पहुँचना है। छात्रों की निरंतर माँग के बाद भी ना परीक्षा टाली गयी ना यातायात के पुख्ता इंतजाम किए गए।
शायद 'हवाई निरीक्षण' से 'जमीनी मुद्दे' नहीं दिखते। pic.twitter.com/BXDmiFJ9N9
बताते चलें की परीक्षा केंद्रों पर सुबह 8 बजे से ही परीक्षार्थियों की एंट्री शुरू हो गई थी। एडमिट कार्ड, एक आईडी और एक फोटो के साथ परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। बेल्ट, पर्स, घड़ी, चाबी और सिक्के ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। परीक्षा केंद्र का मुख्य गेट साढ़े 9 बजे ही बंद करने का आदेश था। साढ़े 9 बजे सभी परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट बंद हो गए इसके बाद भी परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे हैं। इनपुट है कि अभी भी हजारों छात्र तय समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुँच सके हैं।
उधर, सदर स्थित लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज में दूसरे गेट से परीक्षार्थियों को प्रवेश कराया गया। मुख्य गेट पर जलभराव और पूरा होने की वजह से परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं कराया गया। गौरतलब है कि पीईटी 15 और 16 अक्टूबर को दो पालियों में आयोजित की जा रही है। लखनऊ में 106 केंद्र बनाए गए हैं। जिन जिनमें 2,40,288 छात्र सम्मिलित होंगे।
Shame on the system, Girls कैसे मैनेज करेंगी
— VIVEK KUMAR (@kmrvivek14) October 14, 2022
सरकार को कुछ तो इंतजाम करना था, यहां सरकार की जरूरत होती है
ना विशेष रेलगाड़ी न अतिरिक्त बसें
हजारों किलोमीटर दूर सेंटर@myogiadityanath @UPGovt https://t.co/zBog4wNvyu
लखनऊ के आशियाना के स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज, चारबाग इंटर कॉलेज, राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज, केकेवी, एलएलएम इंटर कॉलेज, एपीसेन मेमोरियल इंटर कॉलेज के बाहर गेट बंद होने के बाद भी काफी संख्या में परीक्षार्थी प्रवेश करने के लिए गुहार लगाते दिखे। छात्र हित में कुछ समय तक तो अंदर जाने दिया गया बाद में पूर्ण रूप से मना कर दिया गया। 10 बजते ही कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने प्रवेश न देने पर हंगामा किया।