Dehradun news : ऋषिकेश में जंगली हाथी ने मजदूरों के डेरे पर किया हमला, एक मजदूर को कुचलकर मार डाला, बाकी ने भागकर बचाई जान
हाथी पहले भी करते रहे हैं जानलेवा हमले (file photo)
Elephant Attack in Rishikesh: बीती 18 अगस्त की रात रात के अंधेरे में जंगल से सड़क पर आए एक उत्पाती हाथी ने मजदूरों के डेरे पर हमला करके एक मजदूर को मौत के घाट उतार दिया। जिस समय यह हमला हुआ उस समय सभी थके मांदे मजदूर गहरी नींद की आगोश में थे। घटना मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के शिवपुरी में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार शिवपुरी से मिली को जाने वाले मार्ग पर सिंकरी के पास सड़क निर्माण हो रहा है। सड़क बनाने के काम में कई मजदूर लगे हुए हैं, जो दिन का काम करने के बाद मौके पर ही बने अपने डेरे में रात को सोते हैं। बृहस्पतिवार 18 अगस्त की शाम सारे मजदूर रोज की तरह अपना काम निबटाकर रात का खाना खाने के बाद अपने इस डेरे में सोने चले गए, लेकिन देर रात्रि करीब ढाई बजे जंगल से सड़क की तरफ आए एक उत्पाती हाथी ने डेरे पर हमला बोल दिया।
इस हाथी ने डेरे पर हमला करते हुए डेरे को पूरी तरह तहस नहस करना शुरू दिया। अचानक हुए इस हाथी के हमले से गहरी नींद में सो रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया। सारे मजदूर अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे, लेकिन इस बीच हाथी ने एक मजदूर को अपनी सूंड की चपेट में ले लिया। सूंड में पकड़े इस मजदूर को हाथी ने पैरों से उसे बुरी तरह कुचल डाला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
चौकी प्रभारी शिवपुरी प्रदीप रावत ने बताया कि हाथी के हमले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, जिसके बाद शव बरामद करते हुए उसका पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के साथी मजदूरों से घटना की बाबत जानकारी लेने पर मृतक मजदूर की पहचान संतोष (40 वर्ष) निवासी खजूरा, थाना गनोली, जिला बांके नेपाल के रूप में हुई है।
जिस इलाके में यह घटना हुई है वह हाथी बहुल्य क्षेत्र है। अमूमन हाथियों का हमला इंसानों पर नहीं होता है, लेकिन अपने झुण्ड से निकाला गया इकलौता हाथी हमेशा खतरनाक होता है।