Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

'भ्रष्ट जनता पार्टी की डबल इंजन सरकारों ने जनता की ज़िंदगी कर दी है तबाह, अंकिता भंडारी हत्याकांड में सत्ता का संरक्षण BJP के किस VIP को बचा रहा है'

Janjwar Desk
9 Jan 2026 6:17 PM IST
भ्रष्ट जनता पार्टी की डबल इंजन सरकारों ने जनता की ज़िंदगी कर दी है तबाह, अंकिता भंडारी हत्याकांड में सत्ता का संरक्षण BJP के किस VIP को बचा रहा है
x
राजस्थान की अरावली हो या प्राकृतिक संसाधन - जहां-जहां अरबपतियों का लालच और स्वार्थ पहुंचा, वहां-वहां नियमों को रौंद दिया गया। पहाड़ काटे जा रहे हैं, जंगल उजाड़े जा रहे हैं - और जनता को बदले में मिल रहा है: धूल, प्रदूषण और आपदा। खांसी के सिरप से बच्चों की मौतें, सरकारी अस्पतालों में नवजातों को मारते चूहे, सरकारी स्कूलों की गिरती छतें - ये “लापरवाही” नहीं, भ्रष्टाचार की सीधी मार है...

Rahul Gandhi on BJP : राहुल गांधी ने बीजेपी को 'भ्रष्ट जनता पार्टी' करार देते हुए कहा कि मोदी जी का “डबल इंजन” सिर्फ़ अरबपतियों के लिए चल रहा है। उन्होंने अंकिता भंडारी की हत्या से लेकर उन्नाव बलात्कार कांड तक मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।

अपने सोशल मीडिया हैंडल पर राहुल गांधी लिखते हैं, 'देशभर में “भ्रष्ट” जनता पार्टी की डबल इंजन सरकारों ने जनता की ज़िंदगी तबाह कर दी है। भ्रष्टाचार के साथ सत्ता का दुरुपयोग और अहंकार का ज़हर BJP की राजनीति में ऊपर से नीचे तक फैल चुका है।'

राहुल गांधी आगे कहते हैं, 'इनके सिस्टम में गरीब, असहाय, मज़दूर और मध्यमवर्ग की ज़िंदगी सिर्फ़ आंकड़ा है और “विकास” के नाम पर वसूली-तंत्र चल रहा है। उत्तराखंड में अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया - लेकिन सवाल आज भी वही है: सत्ता का संरक्षण BJP के किस VIP को बचा रहा है? कानून सबके लिए बराबर कब होगा?'

राहुल आरोप लगाते हैं, 'उत्तर प्रदेश के उन्नाव कांड में भी पूरा देश देख चुका है कि सत्ता के गुरूर में अपराधियों को कैसे बचाया गया और पीड़िता को न्याय के लिए कितनी कीमत चुकानी पड़ी। इंदौर में ज़हरीला पानी पीकर मौतें हों या गुजरात-हरियाणा-दिल्ली तक “काले पानी” और दूषित सप्लाई की शिकायतें - हर तरफ़ बीमारियों का डर है।'

बकौल राहुल गांधी, 'राजस्थान की अरावली हो या प्राकृतिक संसाधन - जहां-जहां अरबपतियों का लालच और स्वार्थ पहुंचा, वहां-वहां नियमों को रौंद दिया गया। पहाड़ काटे जा रहे हैं, जंगल उजाड़े जा रहे हैं - और जनता को बदले में मिल रहा है: धूल, प्रदूषण और आपदा। खांसी के सिरप से बच्चों की मौतें, सरकारी अस्पतालों में नवजातों को मारते चूहे, सरकारी स्कूलों की गिरती छतें - ये “लापरवाही” नहीं, भ्रष्टाचार की सीधी मार है।'

राहुल मोदी सरकार पर जबर्दस्त हमला बोलते हुए कहते हैं, 'पुल गिरते हैं, सड़कें धंसती हैं, ट्रेन हादसों में परिवार मिट जाते हैं और BJP सरकार हर बार वही करती है: फोटो-ऑप, ट्वीट और मुआवज़े की औपचारिकता। मोदी जी का “डबल इंजन” चल रहा है - लेकिन सिर्फ़ अरबपतियों के लिए। आम भारतीय के लिए ये भ्रष्टाचार की डबल इंजन सरकार विकास नहीं, तबाही की रफ्तार है - जो हर दिन किसी न किसी की ज़िंदगी कुचल रहा है।'

Next Story

विविध