Begin typing your search above and press return to search.
गवर्नेंस

Vande Bharat Express : RPF का जन विरोधी फरमान, मवेशियों को रखें रेल लाइन से दूर, नहीं तो सरपंच और मवेशी मालिकों की खैर नहीं

Janjwar Desk
4 Nov 2022 2:32 AM GMT
Vande Bharat Express : आरपीएफ का फरमान, मवेशियों को रखें रेल लाइन से दूर, नहीं तो सरपंच और मवेशी मालिकों की खैर नहीं
x

Vande Bharat Express : आरपीएफ का फरमान, मवेशियों को रखें रेल लाइन से दूर, नहीं तो सरपंच और मवेशी मालिकों की खैर नहीं

Vande Bharat Express : आरपीएफ ( RPF ) ने पशुपालकों से कहा कि वे अपने पशुओं की देखभाल सही तरीके से करें। ऐसा न करने पर पर सरपंच और पशु मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Vande Bharat Express News : देशभर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ( Vande Bharat Exoress ) का संचालन मोदी सरकार ( Modi government ) के लिए प्रतिष्ठा का सवाल हो गया है। यही वजह है कि वंदे भारत ट्रेन का संचालन करने के लिए मोदी सरकार हर हथकंडे अपनाने पर उतारू हो गई है। यहां तक कि ब्रिटिश हुकूमत की तरह जन विरोधी फरमान ( anti people policy ) भी जारी किए जाने लगे हैं। मुंबई और गांधीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के मवेशियों से टकराने के बाद रेलवे सुरक्षा बल ( RPF ) मुंबई डिवीजन की ओर से जारी ताजा आदेश से यही साबित होता है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेल प्रशासन ( Indian Railway ) के मुंबई डिविजन में तैनात आरपीएफ ( RPF ) ने वंदे भारत एक्सप्रेस ( Vande Bharat express train ) ट्रेन रूट पर लगने वाले गांवों के सरपंचों ( Sarpanch ) को एक पत्र लिखा है। आरपीएफ ने अपने पत्र में चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि रेलवे लाइन के आसपास मवेशियों की लावारिस आवाजाही की इजाजत नहीं है। इतना ही नहीं, पशुपालकों ( Cattle owners ) से कहा कि वे अपने पशुओं की देखभाल सही तरीके से करें। ऐसा न करने पर पर गांव के सरपंच और मवेशी के मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इंडियन एक्सप्रेस का दावा है कि मुंबई और गांधी नगर रेलवे लाइन से सटे गांवों को पालघर आरपीएफ की ओर से जारी नोटिस की कॉपी इंडियन एक्सप्रेस के पास है। 28 अक्टूबर को लिखे पत्र में कहा गया है कि कई आवारा मवेशी रेल की पटरियों के किनारे घूमते पाए गए हैं, जिसमें मवेशियों को ट्रेनों से कुचलने की घटनाएं हुईं। इन क्षेत्रों के सरपंचों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि सभी आवारा मवेशियों को गोशाला भेजा जाए।

आरपीएफ ( RPF ) के ताजा फरमान के बारे में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ( पश्चिम रेलवे ) विनीत खरब ने कहा कि वे मवेशियों को रेलवे ट्रैक के पास आने या घूमने से रोकने के लिए सरपंचों और जिला कलेक्टरों को नोटिस भेजकर ग्रामीणों में जागरूकता पैदा कर रहे हैं। ताकि वंदे भारत ट्रेन का मवेशियों से टकराने की घटनाएं न हो।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के पालघर से लेकर सूरत के उधना तक पर्याप्त संख्या में मवेशियों के साथ कई छोटे गांव हैं। हाल की घटनाओं को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। हमने इन गांवों के सरपंचों को नोटिस जारी किया है। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन जानवरों को नियंत्रित किया जाए और रेलवे लाइन के पास मवेशियों की अनियंत्रित आवाजाही न होने दी जाए। इन दुर्घटनाओं ने न केवल लोकोमोटिव को नुकसान पहुंचाया बल्कि यात्रियों की जान को भी जोखिम में डालने का काम किया है। वहीं आरपीएफ मुंबई डिवीजन के मुताबिक इस साल जनवरी से अब तक 1,000 से अधिक नोटिस जारी किए गए हैं। इन गांवों के जंक्शनों और चौकों जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में 50 से अधिक जागरूकता अभियान चलाए गए हैं, जिसमें ग्रामीणों को अपने मवेशियों की रक्षा करने के लिए कहा गया है।

पालघर आरपीएफ इंस्पेक्टर बसंत राय ने कहा कि आरपीएफ ने सभी ग्राम पंचायतों को अपने अधिकारियों की मासिक बैठकों में सरपंचों के शामिल होने की अपील की है। ताकि लोगों को जागरूक करना संभव हो सके।

Vande Bharat Express News : बता दें कि अक्टूबर में वंदे भारत एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की तीन घटनाओं के बाद कई नये नोटिस भेजे गए थे। ये सारी घटनाएं गुजरात में हुई हैं। दरअसल, वंदे भारत एक्सप्रेस एक सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है, जिसमें 16 कोच हैं और यह स्व-चालित है। इसमें इंजन की आवश्यकता नहीं होती है।

Next Story

विविध