- Home
- /
- ग्राउंड रिपोर्ट
- /
- Haldwani News : बसपा...
Haldwani News : बसपा नेता की दबंगई से त्रस्त सूर्याजाला गांव के निवासी, जबरन जमीनें हड़पने और धमकाने के आरोप
Haldwani News : बसपा नेता की दबंगई से त्रस्त हैं सूर्याजाला गांव के निवासी, जबरन जमीनें हड़पने और धमकाने के लग लग रहे हैं आरोप
Haldwani News, Haldwani Samachar। कालाढूंगी विधानसभा से हाल ही में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके बसपा नेता सुंदरलाल आर्य पर उन्हीं के गांव के दर्जनों लोगों ने गांव में आतंक फैलाने और कमजोर लोगों की जमीनें हड़पने के सनसनीखेज आरोप लगाएं हैं। नेता की दबंगई से त्रस्त दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को हल्द्वानी में प्रदर्शन करते हुए एसडीएम के माध्यम से एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजकर सुंदरलाल की दबंगई के किस्सों का चिट्ठा भेजकर आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है। इस दौरान ग्रामीणों ने ऑन कैमरा बसपा नेता पर कई इल्जामों की झड़ी भी लगाई।
जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के ज्योलिकोट क्षेत्र में स्थित सूर्याजाला गांव के करोड़पति निवासी सुंदरलाल आर्य पुत्र दानीराम ने इसी साल बसपा के टिकट पर कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। चुनावी हलफनामे में अपने अपराधिक इतिहास की जानकारी में दो मुकदमों का जिक्र करने वाले बसपा के इस तत्कालीन करोड़पति प्रत्याशी पर अब अपनी राजनैतिक पकड़ के चलते गांव में कई इल्जाम लग रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि सुंदरलाल गांव के अनाथ बेसहारा गरीब निर्धन व्यक्तियो की जमीनों पर जबरन कब्जा कर चुका है। कई संगीन धाराओ में दर्ज मुकदमें से जुड़ा सुन्दरलाल अक्सर बाहरी अपराधी किस्म के व्यक्तियो की संगत में रहता है। जिनके दम पर वह पूरे गाँव मे आतंक का पर्याय बन चुका है। ग्रामीणों का सुंदरलाल पर एक गंभीर इल्जाम यह है कि उसकी हरकतो से परेशान होकर गाँव के लोग पलायन कर चुके है।
अपनी मनमानी में आड़े आने वाले लोगों पर वह अपनी राजनैतिक पहुंच के चलते गांव के लोगों के खिलाफ झूठे मुकदमें दर्ज करवाकर उन्हें परेशान करता है। गाँव के ही किशोरी लाल पुत्र स्व. तुला राम व जितेंन्द्र आर्या पुत्र जीवन लाल को भी सुंदरलाल द्वारा गाँव के उसके द्वारा सताए गए पीड़ितों की आवाज उठाने पर जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। सुंदरलाल कभी भी किशोरी लाल और जितेंन्द्र आर्य को जान से मरवा सकता है।
ग्रामीणों की माने तो सुंदरलाल द्वारा प्रताड़ना का शिकार हुए ऐसे ही पीड़ितों में रामनगर तहसील क्षेत्र के रामपुर पाटकोट गांव की निवासी मीना देवी पत्नी भुवन चंद्र और कालाढूंगी का राजेश राज भी है, जिन्होंने सुंदरलाल के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवा रखा है। लेकिन राजनीतिक संरक्षण प्राप्त सुंदरलाल के खिलाफ कोई कार्यवाही न होने से उसके हौसले लगातार बुलंद हैं। मीना देवी ने जो शिकायत पुलिस को दी है, उसके मुताबिक सुंदरलाल उसकी जमीन पर नजरें लगाए हुए है। जमीन बचाने के लिए दस लाख रुपए की मांग करता है। ग्रामीणों का यह भी इल्जाम है कि पुलिस द्वारा सुंदरलाल के खिलाफ गुण्डा अधिनियम के तहत कार्यवाही भी शुरू की गई थी। लेकिन बाद में इस कार्यवाही का पटाक्षेप उसे अपने चाल-चलन में सुधार लाने की चेतावनी देकर कर दिया गया था।
अपने इन्हीं इल्जामों के साथ हल्द्वानी उपजिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन कर आरोपी सुंदरलाल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। गुस्साए ग्रामीणों द्वारा इस बाबत एसडीएम मनीष कुमार सिंह की मार्फत प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सुंदरलाल के खिलाफ चल रहे मुकदमों की फेहरिस्त के साथ एक ज्ञापन भेजते हुए सुंदरलाल के कब्जे से उसके द्वारा हड़पी हुई अनाथ, बेसहारा और गरीबों की भूमि वापस दिलाकर उसके आतंक से ग्रामीणों को निजात दिलाए जाने की मांग की है।
इस मौके पर ज्ञापन भेजने वालों में संगीता आर्य, गीता आर्य, उमेश चंद्र, जीवनलाल, दयालराम, भीमराम, जितेंद्र आर्य, किशोरीलाल, नीरज चंद्र, कैलाश आर्य, गिरीश चंद्र, जाहिद अहमद, राजा आहूजा, दया, सोनी, शिवम, आकाश, आलोक, उमेश कुमार, धना देवी, मदनलाल टम्टा, मीना देवी, मनोज पाण्डे, संजय आर्य, विशाल सनवाल, डीआर आर्य सहित कई लोग शामिल रहे। इस मामले में एसडीएम मनीष कुमार सिंह का कहना है कि गांव वालों की तरफ से मिली शिकायत को मुख्यमंत्री को भेजा जा रहा है।