- Home
- /
- ग्राउंड रिपोर्ट
- /
- Kutch Ground Report :...
Kutch Ground Report : 27 साल में गुजरात में BJP ने ऐसा विकास किया कि खुद के PM मोदी के लिए लगाना पड़ रहा है पर्दा
Kutch Ground Report : 27 साल में गुजरात में BJP ने ऐसा विकास किया कि खुद के PM मोदी के लिए लगाना पड़ रहा है पर्दा
दत्तेश भावसार की रिपोर्ट
PM Modi Gujrat Tour : गुजरात के कच्छ जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के लिए भुज शहर में जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं, लेकिन उन तैयारियों में गुजरात की गरीबी को पर्दे डालकर छुपाया जा रहा है। पीएम मोदी आज 27 अगस्त और कल 28 अगस्त को अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां उन्हें कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करना है।
हालांकि गुजरात में यह चलन नया नहीं है, पिछले कई सालों से ऐसे ही आने वाले महानुभावों की आंखों में धूल झोंकी जा रही है। मगर इस बार यह इसलिए थोड़ा अश्लील लग रहा है कि पीएम मोदी खुद गुजरात में लंबे समय तक सत्तासीन रहे हैं और 27 सालों से राज्य में उन्हीं की पार्टी का राज चल रहा है। गुजरात का विकास माॅडल का उदाहरण पार्टी समय बा समय सबके सामने पेश करती रहती है, ऐसे में पीएम मोदी के रोड शो से पहले सफेद टांट लगाकर गरीबी छुपाने की जो जुगत की गयी, उसने असल में विकास की हकीकत को नंगा करने का काम किया है।
गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब गुजरात दौरा किया था, तब ठीक इसी तरह अहमदाबाद में रातोंरात सफेद चादरों की दीवारें खड़ी कर दी गई थीं। उसी तर्ज पर आज भुज शहर में प्रधानमंत्री के रोड शो वाले रूट पर गरीबी छुपाई गई और कई फिट ऊंचे पर्दे लगाए गए हैं।
प्रधानमंत्री का रोड शो जिस एरिया से गुजरने वाला है उस रास्ते के अगल-बगल से सारे रेहड़ी-पटड़ी वालों को 4 दिन पहले से ही भगा दिया गया है। रेहड़ी-पटरी वाले रोज कमाकर रोज खाने वाले गरीब लोग हैं, इसलिए 4 दिन शायद उनको फाका करके गुजारने होंगे, मगर इससे शासन-प्रशासन को क्या।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के कच्छ में नर्मदा केनाल का लोकार्पण करने वाले हैं और शिलान्यास भी करने वाले हैं। गौर करने वाली बात तो यह है कि प्रधानमंत्री जिस नर्मदा केनाल का उद्घाटन करने वाले हैं, वह कैनाल एक माह पहले चालू होते ही 1 दिन में टूट चुकी थी। उसी कैनाल को प्रधानमंत्री कच्छ के लोगों को समर्पित करेंगे। 2001 में आए भयानक भूकंप में मरने वाले लोगों की याद में यहां स्मृति वन बनाया गया है, जो कि भूकंप के 21 साल बाद बनकर तैयार हुआ और उसे अब जनता के लिए खोला जाने वाला है, इसका भी लोकार्पण पीएम मोदी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पर एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं, जिसमें दावा किया गया है कि 3 लाख लोगों की उपस्थिति होगी, जबकि उस कार्यक्रम में ढाई लाख फूड पैकेट बनाए जाएंगे और लोगों को दिए जाएंगे। हालांकि यह पता नही है कि इन फूड पैकेट को रेवड़ी में गिना जाएगा या लोगों को अन्न सुरक्षा के तहत दिया जाएगा।
इस विशाल जनसभा के लिए पूरे गुजरात के अधिकारी पिछले 3 दिनों से भुज शहर में डेरा डाले बैठे हुए हैं और लोगों के आवागमन के लिए 2400 स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसों का इंतजाम किया गया है। चूंकि यहां इतनी भारी तादाद में स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसें लगायी गयी हैं, इसलिए आने वाले 2 दिनों में गुजरात में लोगों को सार्वजनिक आवागमन के साधनों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
दूसरी तरफ कई जगह टूटे हुए रास्तों की मरम्मत की जा रही है, क्योंकि प्रधानमंत्री इस रूट पर जाने वाले हैं। इस रूट पर रातोंरात नए पौधे लगाकर रास्ते भी सुसज्जित किए गए हैं। जब प्रधानमंत्री मोदी खुद मेजबान थे, तब बतौर मेहमान गुजरात पधारे अमेरिकी राष्ट्रपति को ऐसे ही घुमाया गया था। आज प्रधानमंत्री मेहमान हैं तो स्वाभाविक है उनके अनुयायी भी उनको इसी तरह से घुमाएंगे।