Begin typing your search above and press return to search.
स्वास्थ्य

Covid 19 Update : केरल में कोविड के 2786 नए मामले सामने आए, पिछले 24 घंटों में 5 लोगों की मौत

Janjwar Desk
21 Jun 2022 2:35 PM IST
Omicron New Variant : फेस्टिव सीजन में ओमीक्रॉन के नए वेरिएंट ने भारत में बढ़ाई चिंता, सिंगापुर में बरपा रहा कहर, जानिए इस वायरस के बारे में सबकुछ
x

Omicron New Variant : फेस्टिव सीजन में ओमीक्रॉन के नए वेरिएंट ने भारत में बढ़ाई चिंता, सिंगापुर में बरपा रहा कहर, जानिए इस वायरस के बारे में सबकुछ

Covid 19 Update : देश में पिछले 5 दिनों से लगातार 12 हजार से ज्यादा कोरोना (Covid 19 Update) के मामले सामने आ रहे थे, लेकिन सोमवार को नए मामलों में कमी आई है, पिछले 24 घंटों में 9,875 केस मिले हैं...

Covid 19 Update : देश में पिछले 5 दिनों से लगातार 12 हजार से ज्यादा कोरोना (Covid 19 Update) के मामले सामने आ रहे थे, लेकिन सोमवार को नए मामलों में कमी आई है। पिछले 24 घंटों में 9,875 केस मिले हैं। वहीं, 7,254 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 17 मरीजों की मौत हुई है। कुल एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी 77 हजार के पार पहुंच गई है।

केरल में सबसे अधिक कोरोना के मामले

बता दें कि केरल (Covid Cases In Kerala) में सबसे अधिक 2786 केस सामने आए हैं। 2354 नए संक्रमितों के साथ महाराष्ट्र (Covid Cases in Maharashtra) दूसरे नंबर पर है। यहां देश भर के करीब एक चौथाई कोरोना संक्रमित (Covid 19 Update) मिले हैं। बता दें कि देश में एक दिन पहले रविवार को 12,781 जबकि शनिवार को 12,899 केस मिले थे। बीते 7 दिन में ही 82 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए जा चुके हैं।

केरल में पॉजिटिविटी रेट 16.08 प्रतिशत

बता दें कि यहां सोमवार को सबसे अधिक 2,786 केस आए हैं। केरल में एक्टिव केस 22,278 और पॉजिटिविटी रेट 16.08% है। राज्य में कोरोना ने 5 लोगों की मौत हुई है और 2,072 लोग ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 17,328 कोविड टेस्ट किए गए हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना से 2 की मौत

आपको जानकारी के लिए बता दें कि केरल के बाद महाराष्ट्र में 2,354 नए केस दर्ज किए गए हैं । महाराष्ट्र में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 24,613 और पॉजिटिविटी रेट 10.36% दर्ज किया गया। कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1,485 है। रविवार को महाराष्ट्र में 4,004 मामले आए थे और पॉजिटिविटी रेट 9.57% पाया गया था।

दिल्ली में कोरोना से 6 लोगों की मौत

राजधानी दिल्ली में बीते दिन 1060 नए कोरोना केस मिले हैं। देखा जाए तो देश में हुई कुल 17 मौतों में अकेले 6 दिल्ली में ही हुई हैं। यहां एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 5375 हो गई हैं, जो कि एक दिन पहले रविवार को 5542 थी।

Next Story

विविध