Begin typing your search above and press return to search.
स्वास्थ्य

अपने मस्तिष्क की क्षमता बढ़ाने के लिए करें ये 10 जरूरी काम

Janjwar Desk
10 Dec 2025 11:47 AM IST
मेंटल हेल्थ अच्छी न होने से हो सकती हैं ये बीमारियां, जानिए कैसे कर सकते हैं अपना बचाव
x

मेंटल हेल्थ अच्छी न होने से हो सकती हैं ये बीमारियां, जानिए कैसे कर सकते हैं अपना बचाव 

हरी पत्तेदार सब्जियां,फैटी फिश, नट्स खासकर अखरोट, बेरीज, सीफीकी चाय-कॉफी लेने वालों की ब्रेन पावर काफी ज्यादा होती है। यह दिमाग की बीमारी से भी बचाते हैं....

जनस्वास्थ्य चिकित्सक डॉ एके अरुण की टिप्पणी

ब्रेन फंक्शन को तेज करने के लिए आपको इन सारी चीजों का ध्यान रखना चाहिए। इसमें डाइट, फिजिकल एक्टिविटी, माइंड एक्टिविटी, स्लीप रुटीन, सपोर्ट और चैलेंजेस शामिल हैं।

तेज दिमाग के लिए ये चीजें खाएं

मेमोरी पावर बढ़ाने के लिए विटामिन, मिनरल और हेल्दी फैट से भरी डाइट लें। हार्वर्ड का मानना है कि हरी पत्तेदार सब्जियां,फैटी फिश, नट्स खासकर अखरोट, बेरीज, सीफीकी चाय-कॉफी लेने वालों की ब्रेन पावर काफी ज्यादा होती है। यह दिमाग की बीमारी से भी बचाते हैं।

शरीर से जुड़ा है दिमाग

शरीर को स्वस्थ्य रखे बिना भी दिमाग को सुपरफास्ट बनाया जा सकता है! अगर आप ऐसा सोचते हैं तो बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। फिजिकल एक्टिविटी बढ़ाने से दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है। इससे नए ब्रेन न्यूरोन बनते हैं और ब्रेन प्लास्टिसिटी बढ़ती है। यह याददाश्त और कॉग्निटिव फंक्शन को बढ़ाता है।

दिमाग की एक्सरसाइज

मसल्स की तरह दिमाग की सीमाएं भी बढ़ाई जा सकती हैं। आप दिमाग को जितनी चुनौतियां देंगे,वो उतना बेहतर काम करेगा। इस काम को पजल्स, रीडिंग, माइंड गेम्स से किया जा सकता है। यह ब्रेन को स्टिम्युलेट करते हैं और डिमेंशिया-अल्जाइमर से बचाते हैं।

मेडिटेशन

डिटेशन करने से फोकस बढ़ता है जिससे आप किसी भी काम को बेहतर तरीके से कर पाते हैं।आप को छोटी-छोटी बातें याद रहने लगती हैं। मेडिटेशन से दिमाग में ग्रे मैटर की संख्या बढ़ती है, जो मेमोरी और इमोशन को रेगुलेट करते हैं।

मस्तिष्क को तेज बनाने के लिए ज़रूरी है नींद

नींद में दिमाग को आराम मिलता है। इसी वक्त यह दिनभर मिली जानकारी को प्रोसेस करता है, याददाश्त बनाता है और टॉक्सिन निकालता है। बहुत सारी रिसर्च बताती हैं कि नींद की कमी से कॉग्निटिव फंक्शन और मेमोरी पावर कम हो जाती है।

और साथ में यह भी करें

6. दोस्तों से इमोशनल सपोर्ट

7. नयी स्किल सीखना

8. डायरी लिखना

9. ठंडे पानी से नहाना

10. सकारात्मक सोच इत्यादि।

(हील इनिशिएटिव)

Next Story

विविध