Begin typing your search above and press return to search.
आजीविका

नौकरी और सामाजिक सुरक्षा के लिए कुलियों ने किया राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन, कहा बैटरी कार, ट्रॉली प्रथा और माई कुली एप के कारण कुली संकट में !

Janjwar Desk
20 Nov 2025 4:22 PM IST
नौकरी और सामाजिक सुरक्षा के लिए कुलियों ने किया राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन, कहा बैटरी कार, ट्रॉली प्रथा और माई कुली एप के कारण कुली संकट में !
x
क तरफ रेल मंत्रालय हमें लिखकर दे रहा है कि बैटरी कार को सिर्फ वृद्ध, विकलांग, बीमार और असहाय के लिए चलाया जाएगा तथा उसे इस तरह से व्यवस्थित किया जाएगा, ताकि यात्रियों को असुविधा न हो। दूसरी तरफ मनमानी ढंग से बैटरी कार चल रही है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है और कुलियों की आजीविका को नुकसान हो रहा है...

लखनऊ। रेलवे की नौकरी में 2008 की तरह समायोजित करने, बैटरी कार संचालन के संबंध में रेल मंत्रालय के निर्देशों का पालन करने, कुलियों को वर्दी, रेलवे पास, शिक्षा-स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध कराने और सामाजिक सुरक्षा की हर हाल में गारंटी करने जैसी मांगों पर आज राष्ट्रीय कुली मोर्चा के बैनर तले पूरे देश में कुलियों ने मांग दिवस मनाते हुए ज्ञापन सौंपा। लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर कुलियों ने प्रदर्शन कर स्टेशन निदेशक प्रशांत कुमार को पत्रक दिया है।

मांग दिवस के संबंध में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय कुली मोर्चा के कोऑर्डिनेटर राम सुरेश यादव ने बताया कि एक तरफ रेल मंत्रालय हमें लिखकर दे रहा है कि बैटरी कार को सिर्फ वृद्ध, विकलांग, बीमार और असहाय के लिए चलाया जाएगा तथा उसे इस तरह से व्यवस्थित किया जाएगा, ताकि यात्रियों को असुविधा न हो। दूसरी तरफ मनमानी ढंग से बैटरी कार चल रही है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है और कुलियों की आजीविका को नुकसान हो रहा है।

रेल मंत्रालय यह भी कहता है कि कुली को सुविधा संपन्न विश्राम गृह, उनके परिवार और बच्चों के शिक्षा व स्वास्थ्य और वर्दी, पास जैसी सुविधाएं दी जा रही है, जबकि जमीनी सच्चाई इसके ठीक उलट है। हालत यह है कि बैटरी कार, ट्रॉली प्रथा और माई कुली एप जैसी निजीकृत योजनाओं के कारण कुलियों को अपने परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है। आज जो संकट कुलियों के सामने खड़ा हुआ है उसके समाधान के लिए सरकार को कुलियों को रेलवे की नौकरी में समायोजित करना चाहिए और उनकी सामाजिक सुरक्षा का हर हाल में इंतजाम करना चाहिए।

प्रदर्शन में अरुण कुमार यादव, अदनान अहमद, गुफरान अहमद, जहीन अहमद, रमेश कुमार, मनीष कुमार, कल्लन शाह, पंकज यादव, अकरम, कादिर खान, हरिराम, मोतीलाल, बैजनाथ, मोनू कश्यप, तिलक राम, आकिब खान,अफसर अली, दिलीप कुमार, राम तौल, निसार आलम, कलीम मकरानी, अनिल कुमार सावले,राज कपूर, अरुण कुमार महतो, राहुल कुमार, मूलचंद, रामबाबू बिल्ला, राम महावर, कन्हैया ग्वाला, राजकुमार यादव, अमजद भाई, चंद्र चालवाड़ी, इमाम भाई, चंद्रपाल,नदीम,राकेश पंथी, सभाजीत,भवन यादव,अरविंद कुमार यादव, रामजन्म यादव, सत्य प्रकाश, जे. वेंकट मुखर्जी समेत दर्जनों लोग शामिल रहे।

Next Story

विविध