Begin typing your search above and press return to search.
संस्कृति

Dil Diyan Gallan : संदीप बासवाना सोनी सब के आगामी शो 'दिल दियां गल्लां' में निभायेंगे लीड एक्टर का किरदार

Janjwar Desk
30 Nov 2022 3:26 PM GMT
Dil Diyan Gallan : संदीप बासवाना सोनी सब के आगामी शो दिल दियां गल्लां में निभायेंगे लीड एक्टर का किरदार
x
Dil Diyan Gallan : मनदीप इस शो की कहानी पर असर डालने वाले महत्वपूर्ण किरदारों में से एक है। अपने उद्देश्यों में सफल होने और खुद से आश्वस्त, धनी और खुद पर गर्व करने वाला आदमी होने के बावजूद उसे लगता है कि उसके पिता ने उसे छोड़ दिया है...

Dil Diyan Gallan : माइग्रेशन यानी पलायन को मुद्दा बनाकर सोनी सब टीवी एक नया टीवी शो 'दिल दियां गल्लां' लेकर आ रहा है, जिसमें संदीप बासवाना मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। टेलीविजन इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता संदीप इससे पहले भी कई टीवी किरदार निभा चुके हैं।

संदीप बासवाना के किरदार का नाम होगा 'मनदीप', जोकि अमृता (कावेरी प्रियम) का पिता और दिलप्रीत (पंकज बेरी) का बेटा है। मनदीप इस शो की कहानी पर असर डालने वाले महत्वपूर्ण किरदारों में से एक है। अपने उद्देश्यों में सफल होने और खुद से आश्वस्त, धनी और खुद पर गर्व करने वाला आदमी होने के बावजूद उसे लगता है कि उसके पिता ने उसे छोड़ दिया है। अपने परिजनों की इच्छा‍ओं का विरोध करते हुए उसने घमंड और इगो के कारण अपनी जिन्देगी के फैसले खुद किये हैं, जिससे परिवार में दरार आ जाती है।

संदीप अपने नये किरदार के बारे में कहते हैं, "मनदीप का किरदार एक साधारण मिडि​ल क्लास फैमिली के एक बच्चे जैसा है, जो उनकी महत्वाकांक्षाओं और उद्देश्यों को पूरा करना चाहता है। कहानी को देखते हुए यह भूमिका मेहनत मांगती है और मनदीप का एक कदम परिवार की किस्मत तय कर देता है। हालांकि कुछ ही लोग बातचीत के जरिये विवादों को हल करने का महत्व समझते हैं और कई लोग बात नहीं करते हैं, जिससे रिश्ते खराब होते हैं। मैं इस किरदार को प्रभावी तरीके से निभाने के लिये उत्साहित हूँ, क्योंकि यह कुछ तरीकों में मेरे द्वारा निभाये गये पिछले किरदारों से पूरी तरह अलग है।"

संदीप का किरदार बेहद चुनौतीपूर्ण है और दर्शकों के सामने कहानी का एक अनूठा व्यू पेश पेश करता है। इसका प्रसारण 12 दिसंबर से, हर शाम 7.30 बजे सोनी सब पर होगा।

Next Story

विविध