Begin typing your search above and press return to search.
संस्कृति

मशहूर अभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति और डायरेक्टर राज कौशल का हार्ट अटैक से निधन, मौत से पहले की पोस्ट वायरल

Janjwar Desk
30 Jun 2021 8:02 AM GMT
मशहूर अभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति और डायरेक्टर राज कौशल का हार्ट अटैक से निधन, मौत से पहले की पोस्ट वायरल
x

मौत से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर शेयर की गयीं राज कौशल की तस्वीरें हो रही हैं वायरल (Instagram)

जनज्वार। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल जो खुद भी डायरेक्टर थे, की आज 30 जून की तड़के हार्ट अटैक के बाद मौत हो गयी। अस्पताल ले जाने से पहले ही कार्डिएक अरेस्ट ने राज कौशल की जान ले ली। वे मात्र 49 साल के थे।

कल मंगलवार 29 जून तक सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव दिख रहे राज कौशल (Raj Kaushal) के निधन से हर कोई हतप्रभ है। उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। मंदिरा बेदी और राज कौशल के दो बेटे और एक बेटी हैं। मंदिरा और राज कौशल ने वर्ष 1999 में शादी की थी।

फिल्म फोटोग्राफर विरल भयानी ने राज कौशल के निधन की खबर की पुष्टि की थी। उन्होंने राज कौशल के परिवार की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था, 'हम लोग एकदम सदमे में हैं कि मंदिरा बेदी के पति और ऐड फिल्ममेकर राज कौशल का दिल का दौरा पड़ने से आज सुबह निधन हो गया है।'

गौरतलब है कि मशहूर अभिनेत्री मंदिरा बेदी जो मीडिया लाइमलाइट में भी रहती हैं, के पति राज कौशल भी फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं। राज कौशल फिल्म डायरेक्शन और प्रॉडक्शन के काम से जुड़े थे। उन्होंने 'प्यार में कभी कभी', 'शादी का लड्डू', 'माय ब्रदर निखिल' और 'एंथनी कौन है' फिल्में प्रोड्यूस की थीं।

फिल्म इं​डस्ट्री की इस जोड़ी मंदिरा बेदी और राज कौशल ने प्रेम विवाह किया था और मंदिरा और राज की शादी से उनके घर वाले बिल्कुल भी खुश नहीं थे। यह जोड़ा पिछले साल तब भी चर्चा में आया था, जब इसने एक बेटी को गोद लिया था, और ट्रोलर्स ने इन्हें ट्रोल किया था।

सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहने वाले राज कौशल अपनी कई पोस्ट साझा करते रहते थे। कल मंगलवार 29 जून यानी मौत से कुछ घंटे पहले भी उन्होंने इंस्ट्राग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, ''Super Sunday. Super Friends. Super Fun ???? #oriama.'

इस पोस्ट में वे अपने कुछ दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में मंदिरा बेदी, नेहा धूपिया, अंगद बेदी, जहीर खान, सागरिका घाटगे भी राज कौशल के साथ हैं और सभी बहुत खुश नजर आ रहे हैं। राज कौशल सोशल मीडिया पर अक्सर अपने परिवार और दोस्तों के साथ वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे।

राज कौशल मंदिरा बेदी से मुलाकात पर कहते थे, तीन मुलाकात में ही उन्हें यकीन हो गया था कि उन्हें सच्चा प्यार मिल गया है। वो कहते थे, 'हम अक्सर मुकुल आनंद के घर मिलते थे और मुझे पता चल गया था कि वो सिर्फ मेरे लिए बनी है।'

वहीं मंदिरा अपने ​रिश्ते को लेकर कह चुकी हैं, 'राज एक साधारण सच्चे इंसान हैं। उनके अंदर कुछ भी झूठा दिखावा नहीं है। जहां बहुत से लोग नकाब के पीछे कुछ और होते हैं तो वहीं राज का ऐसा कोई चेहरा नहीं है। उनके साथ आप वही देखते हैं जो आप पाते हैं।'

Next Story

विविध