Begin typing your search above and press return to search.
संस्कृति

TV Actress Vaishali Thakkar Suicide : 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने की आत्महत्या, बिग बॉस का भी रह चुकी थीं हिस्सा

Janjwar Desk
16 Oct 2022 11:02 AM GMT
TV Actress Vaishali Thakkar Suicide : ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने की आत्महत्या, बिग बॉस का भी रह चुकी थीं हिस्सा
x

TV Actress Vaishali Thakkar Suicide : 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने की आत्महत्या, बिग बॉस का भी रह चुकी थीं हिस्सा

TV Actress Vaishali Thakkar Suicide : टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर की लाश के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, मगर उसमें क्या लिखा है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है...

TV Actress Vaishali Thakkar Suicide : इंडियन डेली सोप की दुनिया से एक और दुखी खबर करने वाली खबर आयी है। ये रिश्ता क्या कहलाता है और बिग बॉस फेम वैशाली ठक्कर ने आज 16 अक्टूबर को अपने इंदौर स्थित घर में फांसी पर झूलकर दुनिया को अलविदा कह दिया। जानकारी के मुताबिक उनकी लाश के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, मगर उसमें क्या लिखा है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

30 वर्षीय वैशाली ठक्कर की आत्महत्या का शुरुआती कारण प्यार में असफलता माना जा रहा है। उज्जैन के महिदपुर की रहने वाली वैशाली पिछले एक साल से इंदौर में रह रही थीं।

गौरतलब है कि पिछले साल वैशाली ठक्कर शादी के बंधन में बंधने वाली थी, मगर बाद में कोरोना का हवाला देते हुए उन्होंने शादी टाल दी थी। मीडिया में आई जानकारी के मुताबिक वैशाली ने पिछले साल 26 अप्रैल को केन्या के डेंटल सर्जन डॉ. अभिनंदन से एंगेजमेंट की थी थी। अपनी रिंग सेरेमनी की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर दी थी। वैशाली डॉ. अभिनंदन के साथ जून 2021 में शादी के बंधन में बंधने वाली थी, मगर शादी की घोषणा के मात्र एक माह पहले वैशाली ने यह कहकर सबको चौंका दिया था कि फिलहाल वह शादी नहीं करेंगी, क्योंकि कोरोना लगातार बढ़ रहा है।

मीडिया में आये एक इंटरव्यू में वैशाली ने कहा था, 'मैं ऐसी हालत में शादी नहीं कर सकती जब कई लोग कोरोना से जान गंवा रहे हैं। अगर अगले साल तक स्थिति बेहतर हो जायेगी तो मैं और डॉ. अभिनंदन शादी कर लेंगे।'

साल 2015 में इंडियन टेलीविजन जगत के ख्यात शो रहे 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से संजना के किरदार से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली वैशाली ने ये वादा रहा, ये है आशिकी, ससुराल सिमर का, सुपर सिस्टर्स, लाल इश्क और विष या अमृत, मनमोहिनी 2​​​​​ जैसे टीवी शोज किये​ थे।

वैशाली से पहले टीवी जगत के दर्जनों सितारे आत्महत्या करके मौत को गले लगा चुके हैं, हालांकि कई की मौत आज तक रहस्य बनी हुई है। सुशांत सिंह राजपूत, जिया खान, आसिफ बसरा, कुशल पंजाबी और प्रत्यूषा बनर्जी ने भी सुसाइड कर लिया था।

Next Story

विविध