Begin typing your search above and press return to search.
हाशिये का समाज

पूर्वी उत्तर प्रदेश में दलित-पिछड़ा राजनीति नई राह पर, नये नेतृत्व को मिल रही जमीन

Janjwar Desk
2 Aug 2021 10:59 AM IST
पूर्वी उत्तर प्रदेश में दलित-पिछड़ा राजनीति नई राह पर, नये नेतृत्व को मिल रही जमीन
x

दलितों के बीच अम्बेडकर जन मोर्चा की बढ़ती पैठ

पूर्वांचल सदैव से ही दलित नेतृत्व के मामले में मुखर रहा है, यहां की धरती ने दलितों के बहुत से सफल राजनेता एवं नेतृत्वकर्ता दिया है, जिन्होंने दलित और पिछड़ों की भागीदारी को रेखांकित किये जाने लायक कार्य किया है....

बृजेश्वर निषाद की टिप्पणी

जनज्वार। भारत का एक बड़ा राज्य है और इस राज्य में दलितों की आबादी लगभग 22 प्रतिशत से ऊपर है। इस राज्य में रहन-सहन एवं जन समस्याओं में विविधतायें भी हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश की बोली-भाषा अलग है और समस्यायें भी अलग है, इसी प्रकार पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बोली-भाषा अलग है और समस्यायें कम हैं।

अब हम बात करेंगे बाबासाहब डॉ. बी. आर. अम्बेडकर के आन्दोलन और मिशन की। पूर्वी यूपी का दलित बाबासाहब डॉ. अम्बेडकर के मिशन के प्रति बहुत ही ज्यादा समर्पित है और पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अम्बेडकर मिशन के लिए काम करता है, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश का दलित काम तो किया पर नेतृत्व हमेशा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों के हाथ में दे दिया।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों के हाथ में नेतृत्व देना ही दलित आन्दोलन के लिए सबसे बड़ा अभिशाप बन गया, क्योंकि दलित आन्दोलन के प्रति पूर्वांचल के लोग ईमानदारी और इमोशन के साथ काम करते हैं लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोग अम्बेडकर मिशन को ईमानदारी से नहीं बल्कि व्यवसायिक और प्रोफेशनल तरीके से उपयोग करने लगे। यह अक्सर देखा गया कि पूर्वांचल के लोगों की ईमानदारी और भोलापन को मूर्खता का नाम देकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों ने अपने बन्द कमरे में मजाक भी उड़ाते हैं।

डॉ. अम्बेडकर के मिशन के लिए समर्पित पूर्वांचल का दलित समाज पहले तो इस बात को नहीं समझ रहा था लेकिन अब पूरी तरह से जान चुका है और इस राह पर कदम बढ़ा चुका है कि पूर्वी उ.प्र. में अपना नेतृत्व खुद खड़ा करना है। यह बात भी दलित समाज मान रहा है कि आने वाले दिनों में पूर्वांचल एक नया राज्य बनेगा तो पूर्वांचल का मुख्यमंत्री भी पूर्वांचल का ही युवा व्यक्ति होना चाहिए ताकि दलित अपने बीच से निकले नेतृत्व से अपनी बात आसानी से कह सकेंगे और पूर्वांचल का नेतृत्व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोग नहीं करेंगे, पूर्वांचल का नेतृत्व पूर्वांचल का ही व्यक्ति करेगा। तभी पूर्वांचल का दलित-पिछड़ा अपने पैरों पर खड़ा हो पाएगा।

सवाल खड़ा होता है कि कौन है पूर्वांचल में दलितों का नया नेतृत्वकर्ता ? इस सवाल का जवाब भी शान्त तरीके से दलित खुद दे रहा है। पूर्वांचल सदैव से ही दलित नेतृत्व के मामले में मुखर रहा है। यहां की धरती ने दलितों के बहुत से सफल राजनेता एवं नेतृत्वकर्ता दिया है, जिन्होंने दलित और पिछड़ों की भागीदारी को रेखांकित किये जाने लायक कार्य किया है। वर्तमान में विगत लगभग दो वर्षों से पूर्वांचल में एक संगठन 'अम्बेडकर जन मोर्चा' का तेजी से शान्त मिजाजी से पूर्वी उत्तर प्रदेश में मजबूती से खड़ा होना ही सीधा-सीधा जवाब है।

अम्बेडकर जन मोर्चा के संस्थापक मुख्य संयोजक श्रवण कुमार निराला का पूर्वी उत्तर प्रदेश के दलितों में काफी मजबूत पकड़ मानी जाती है। निराला की छात्र युवाओं पर पकड़ मजबूत मानी जाती है। निराला के साथ छात्र युवाओं की ताकत तो है ही, बड़े पैमाने पर बुद्धिजीवियों की टीम भी मजबूती से काम कर रही है। जमीनी हकीकत यह है कि अम्बेडकर जन मोर्चा संगठन की टीम पूर्वांचल के हर मण्डल, जिला, तहसील, ब्लाक व गांव तक तैयार हो चुकी है और गाँव-गाँव में विस्तार भी बहुत तेजी से हो रहा है।

इस उभार का एक मजबूत आधार यह है कि श्रवण कुमार निराला पिछले लगभग 20-22 साल से लगातार सामाजिक और राजनैतिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। निराला की सामाजिक राजनीतिक विश्वसनीयता बड़ी है। इसके साथ सूझबूझ वाला संगठनात्मक अनुभव में भी निराला पारंगत है।

निराला को जमीनी आधार पर संघर्षशील युवा नेता माना जाता है, छात्र जीवन से लेकर राजनीतिक जीवन तक जुझारू आन्दोलन का इतिहास भी है श्रवण कुमार निराला का। इसलिए पूर्वी उत्तर प्रदेश का दलित-पिछड़ा अब अम्बेडकर जन मोर्चा यानी श्रवण कुमार निराला के साथ खड़ा हो रहा है, यही कारण है कि इधर कई बड़ी घटनायें दलितों के साथ हुई जिसकी लड़ाई लड़ते अम्बेडकर जन मोर्चा को देखा गया।

पूर्वांचल की दलित एवं पिछड़ी और अल्पसंख्यक जातियों की राजनीति करने वाले नेता एवं छोटे दल भी अम्बेडकर जन मोर्चा की सामाजिक चेतना और राजनीतिक गतिविधियों को गंभीरता से लेने लगे हैं। दलित और पिछड़े वर्ग के कुछ बुद्धिजीवी अम्बेडकर जन मोर्चा के सामाजिक क्षेत्र के कार्यों पर चर्चा करते हुए कहते हैं कि अभी सबसे ज्यादा जरूरत दलित और पिछड़े वर्ग में सामाजिक चेतना को जगाने का है, उससे ही सामाजिक जागृति आयेगी और तभी राजनीतिक रूप से यह समाज परिपक्व होगा। दुर्भाग्य से आज की वह तमाम राजनीतिक पार्टियां जो अपने को दलितों-पिछड़ों की रहनुमाई करने का दंभ भरती है यही काम नहीं कर रही हैं।

दलितों के बीच अम्बेडकर जन मोर्चा की स्वीकार्यता यह सीधा संकेत है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश का दलित पूर्वांचल में ही अपना नेतृत्व खड़ा करने का मन बना लिया है।

Next Story

विविध