Begin typing your search above and press return to search.
हाशिये का समाज

Nagpur News : क्या हुआ था जब 8 माह पहले इटारसी में हुई थी ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त

Janjwar Desk
21 Nov 2021 3:13 PM IST
Nagpur News :  क्या हुआ था जब 8 माह पहले इटारसी में हुई थी ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त
x
Nagpur/Itarsi News : आज से आठ माह पूर्व इटारसी-इलाहाबाद स्पेशल ट्रेन (01117) बोहानी स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, स्पेशल ट्रेन के एसएलआर समेत दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे, हादसे के वक्त ट्रेन की रफ्तार कम थी, ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर तुरंत रोक दिया और बड़ा हादसा टल गया था...

Nagpur/Itarsi News : आज से आठ माह पूर्व इटारसी-इलाहाबाद स्पेशल ट्रेन (01117) बोहानी स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। स्पेशल ट्रेन के एसएलआर यमेत दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हादसे के वक्त ट्रेन की रफ्तार कम थी। ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर तुरंत रोक दिया और बड़ा हादसा टल गया था। हादसे के चलते एक यह लाइन बाधित है। घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में यहां से दुर्घटनाराहत गाड़ी व मेडिकल टीम को घटनास्थल पर रवाना किया गया।


कैमूर लाइन पर रेल यातायात 5 घंटे तक बाधित

कैमूर में कुदरा के पास ब्रेक बैंडिंग होने से पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया गया। यह ट्रेन दीनदयान उपाध्याय जंक्शन से गया जा रही थी। पूर्व मध्य रेल के पीडीडीयू डिवीजन में कुदरा और पुसौली स्टेशन के बीच चिलबिली रेलवे गुमटी के पास 03384 डाउन पीडीडीयू गया मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के इंजन का एक्सल जाम हो गया। इसके चलते डाउन मेन लाइन पर करीब पांच घंटे तक परिचालन ठप रहा। मिली जानकारी के अनुसार डाउन पीडीडीयू गया मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन लगभग 6:19 मिनट पर चिलबिली रेलवे गुमटी के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान उसके इंजन का एक्सल जाम हो गया।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध