Begin typing your search above and press return to search.
आंदोलन

बढ़ती बेरोजगारी पर राजद ने खोला मोर्चा, कहा बिहार में बेरोज़गारी के ज़िम्मेवार बीजेपी और नीतीश कुमार

Janjwar Desk
4 Sept 2020 11:39 AM IST
बढ़ती बेरोजगारी पर राजद ने खोला मोर्चा, कहा बिहार में बेरोज़गारी के ज़िम्मेवार बीजेपी और नीतीश कुमार
x
बिहार को बेरोज़गारी और अपराध का मुख्य केंद्र बनाने वाले नीतीश कुमार-सुशील मोदी जवाब दो? बिहार के युवाओं के साथ हर नौकरी में भेदभाव क्यों? बेरोज़गारी क्यों? धाँधली क्यों...

पटना। पहले से ही बेरोजगारी और गरीबी से जूझ रहे लोगों पर कोरोना के बाद और बुरा असर पड़ा है। बेरोजगारी और गरीबी दोनों सुरसा की तरह मुंह खोले हुए हैं, मगर सरकार आंख—कान बंद किये हुए बैठी है। सबसे ज्यादा पलायन वाले राज्यों में शुमार बिहार में भी कोरोना लॉकडाउन के बाद लोग बेरोजगारी की और मार सह रहे हैं।

बेरोजगारों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्य विपक्षी राजद के तेजस्वी नीतीश सरकार पर हमलावर हुए हैं। तेजस्वी यादव ने बढ़ती बेरोजगारी के लिए नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए ट्वीट किया है, 'बिहार सीएम नीतीश कुमार जी से आप उनके कर कमलों द्वारा बिहार को सौंपी गयी रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी और पलायन पर सवाल करेंगे तो वो ग़ुस्से से लाल हो जायेंगे, क्योंकि युवाओं की दो पीढ़ियाँ बर्बाद करने के बाद जवाब देने के लिए कुछ है ही नहीं। बेरोजगारी के जिम्मेवार, बीजेपी और नीतीश कुमार।


तेजस्वी के अलावा कई अन्य लोगों ने भी नीतीश सरकार को बढ़ती बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार ठहराया है। आरजेडी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर हसन ने ट्वीट किया है, 'छात्रों की ससमय परीक्षा हो या ना हो, नौकरियों की परीक्षा समय पर ना हो, बेरोज़गार दर-दर ठोकरें खायें लेकिन कुर्सी के जुगाड़ मास्टर को इन सबसे कोई लेना-देना नहीं है। अबकी बार युवाओं ने ठाना है नीतीश-भाजपा को भगाना है।'


राजद नेता शिव चंद्र राम चमार ने ट्वीट किया है, '8 करोड़ बेरोज़गार युवाओं को नीतीश कुमार रोजगार कब देंगे? प्रवासी श्रमिक भाईयों को तकलीफ़ देने वाले नीतीश कुमार कब पलायन पर बोलेंगे? जनादेश चोरी से भी जिसका पेट नहीं भरता वह कथित विकास कार्यों पर ज़ुबान क्यों नहीं खोलते?'

एक अन्य ट्वीट में वह लिखते हैं, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 करोड़ बेरोज़गार बिहारी युवाओं के बारे में कभी विमर्श क्यों नहीं करते? क्या एक ही नालंदा ज़िला और एक ही उनकी स्वयं की जात उनके लिए संपूर्ण बिहार है? #PMModi_RozgarDo


राजद नेता शैलेश कुमार ने ट्वीट किया है, 'नीतीश कुमार और बीजेपी के 15 वर्षों की कुकर्मी सरकार ने मिलकर बिहार में सबसे अधिक बेरोज़गारी पैदा की है। देश में सबसे अधिक बेरोज़गारी दर 46.6% बिहार की है। इस पर नीतीश कुमार कभी बात क्यों नहीं करते?'


राजद के एक अन्य नेता मोहम्मद नेमतुल्लाह ने ट्वीट किया है, बिहार को बेरोज़गारी और अपराध का मुख्य केंद्र बनाने वाले नीतीश कुमार-सुशील मोदी जवाब दो? बिहार के युवाओं के साथ हर नौकरी में भेदभाव क्यों? बेरोज़गारी क्यों? धाँधली क्यों? सारी नौकरियाँ केवल नालंदा के लिए ही क्यों?'


पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश पर हमलावर होते हुए ट्वीट किया है, 'नीतीश कुमार और भाजपा के 15 साल में सबसे अधिक बेरोज़गारी और पलायन बढ़ा है। नीतीश कुमार महँगाई, पलायन, परीक्षाओं में धाँधली, भ्रष्टाचार, अपराध और बलात्कार पर बोलने में लजाते क्यों है? @NitishKumar जी, कभी थाना और ब्लॉक जाकर देखिए वहाँ सुशासनी भ्रष्टाचार की कैसी गंगा बह रही है?'

Next Story

विविध