Begin typing your search above and press return to search.
आंदोलन

जहां झोपड़ी वहीं मकान का नारा देने वाली भाजपा सरकार गरीब जनता के सर से छीन रही है छत, उत्तराखंड में बुल्डोजर एक्शन के खिलाफ सड़क पर जनता !

Janjwar Desk
1 Jan 2026 7:33 PM IST
जहां झोपड़ी वहीं मकान का नारा देने वाली भाजपा सरकार गरीब जनता के सर से छीन रही है छत, उत्तराखंड में बुल्डोजर एक्शन के खिलाफ सड़क पर जनता !
x
उत्तराखंड में कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है। वन विभाग व पुलिस प्रशासन न तो माननीय हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का अनुपालन कर रहा है और न ही वह देश की संसद द्वारा पारित वनाधिकार कानून 2006 को मानने के लिए तैयार है। विगत 7 दिसंबर को गैरकानूनी तरीके से हटाए गए सैकड़ों लोग भारी सर्दी में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं...

रामनगर। उत्तराखंड में बुल्डोजर द्वारा जनता के घरों को उजाड़ने पर रोक लगाने की मांग को लेकर आगामी 4 जनवरी को रामनगर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए संयुक्त संघर्ष समिति का जन संपर्क अभियान आज भी जारी रहा।

इसी अभियान के तहत आज 1 जनवरी को रामनगर के वन ग्राम नई बस्ती पूछड़ी में बैठक आयोजित की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है। वन विभाग व पुलिस प्रशासन न तो माननीय हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का अनुपालन कर रहा है और न ही वह देश की संसद द्वारा पारित वनाधिकार कानून 2006 को मानने के लिए तैयार है। विगत 7 दिसंबर को गैरकानूनी तरीके से हटाए गए सैकड़ों लोग भारी सर्दी में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। जहां झोपड़ी वहीं मकान का नारा देने वाली भाजपा सरकार गरीब जनता के सर से छत भी छीन रही है। भाजपा वर्ष 2017 से 2023 के मध्य 17 लाख लोगों से भी अधिक लोगों को उनके घरों व कारोबार से बेदखल कर चुकी है। अब वह ऋषिकेश नगर निगम में रह लाखों लोगों को बेदखल किए जाने की कोशिश भी कर रही है।

वक्ताओं ने उत्तराखंड में जो व्यक्ति जहां पर निवास खेती व कारोबार कर रहा है उसे वहीं पर मालिकाना हक देने व ग्राम पूछड़ी में बेदखल किए गए सभी का पुनर्वास किए जाने की मांग करते हुए उत्तराखंड की जनता से एक मंच पर आकर संघर्ष का आह्वान किया।

समिति ने सभी से 4 जनवरी, रविवार को दिन में 11 बजे श्री आदर्श रामलीला कमेटी परिसर भवानीगंज रामनगर में आयोजित जन सम्मेलन में पहुंचने की अपील की है।

जन सम्मेलन में सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट रविंद्र गड़िया, मजदूर अधिकार संघर्ष अभियान रुद्रपुर के नेता मुकुल, चेतना आंदोलन टिहरी से विनोद बडौनी, देहरादून से शंकर गोपाल, जनकवि बल्ली सिंह चीमा, दिनेशपुर की महिला नेत्री हीरा जंगपांगी, मजदूर किसान संघर्ष समिति ठाकुरद्वारा के धर्मपाल सिंह, बिंदुखत्ता वनाधिकार समिति के बसंत पांडे, उमेशभट्ट, वन पंचायत संघर्ष मोर्चा के तरुण जोशी, गोपाल लोधियाल, क्रालोस के अध्यक्ष पीपी आर्य, अल्मोड़ा से उपपा अध्यक्ष पीसी तिवारी, उलोवा नैनीताल से राजीव लोचन साह समेत उत्तराखंड के जाने-माने नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे।

बैठक में समाजवादी लोक मंच के संयोजक मुनीष कुमार, उपपा नेता प्रभात ध्यानी, आसिफ अली महिला एकता मंच की सरस्वती जोशी, अंजलि रावत, मोहन सिंह, इंकलाबी मजदूर केंद्र के भूवन चंद्र, आदि ने विचार व्यक्त किए।

Next Story

विविध