Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Dehradun news : भूकम्प से डोली उत्तराखंड की धरती, घरों से निकलकर भागे लोग

Janjwar Desk
6 Nov 2022 12:27 PM IST
Earthquake : नेपाल में भूकंप के बाद उत्तर भारत के कई राज्यों कांपी धरती, दिल्ली एनसीआर में भी महसूस किए गए झटके
x

Earthquake : नेपाल में भूकंप के बाद उत्तर भारत के कई राज्यों कांपी धरती, दिल्ली एनसीआर में भी महसूस किए गए झटके

भूकम्प के मद्देनजर हिमालयी राज्य उत्तराखंड को बेहद संवेदनशील माना जाता है। भूकम्प के लिहाज से अति संवेदनशील जोन पांच में इसके रुद्रप्रयाग (अधिकांश भाग), बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी जिले के हिस्से आते हैं...

Dehradun news : उत्तराखंड की धरती रविवार 6 नवंबर की सुबह एक बार फिर भूकम्प से डोल गई। हालिया कुछ दिनों में आ रहे भूकम्प की इस नई कड़ी को उत्तराखंड में बड़े भूकम्प की पूर्व चेतावनी के तौर पर लिया जा रहा है। रविवार की सुबह उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में भूकंप का जो तेज झटका महसूस किया गया, उससे दहाशतजदा लोगों ने घरों से बाहर निकलकर सड़क पर दौड़ लगा दी। फिलहाल इस भूकम्प के झटके की वजह से कहीं किसी नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं आई है।

रविवार को लोगों की छुट्टी के दिन आए भूकंप के यह झटके प्रदेश की राजधानी देहरादून सहित मसूरी से लेकर उत्तरकाशी तक महसूस किए गए। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी सहित डुंडा भटवाड़ी बड़कोट नौगांव क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिला रुद्रप्रयाग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अलबत्ता राज्य का कुमाउं मण्डल इससे अछूता रहा।

करीब आठ बजकर 33 मिनट तीन सेकेंड पर भूकंप का यह झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल में 4.5 आंकी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का आक्षांस 30.67 और देशांतर 78.60 था साथ ही इसका केंद्र जमीन के भीतर करीब पांच किलोमीटर था। जो उत्तरकाशी के चिन्यालीसौंड से करीब 35 किमी दूर टिहरी जिले में बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि भूकम्प के मद्देनजर हिमालयी राज्य उत्तराखंड को बेहद संवेदनशील माना जाता है। भूकम्प के लिहाज से अति संवेदनशील जोन पांच में इसके रुद्रप्रयाग (अधिकांश भाग), बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी जिले के हिस्से आते हैं, जबकि ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी व अल्मोड़ा जोन चार में हैं। देहरादून व टिहरी दोनों जोन में आते हैं।

उत्तराखंड में विनाशकारी भूकम्प का भी एक इतिहास रहा है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी और चमोली जिले में दो बड़े भूकम्प पहले भी आ चुके हैं। जिस वजह से भूकम्प का हल्का झटका महसूस होती ही लोग दहशत में आ जाते हैं। 31 साल पहले प्रदेश का उत्तरकाशी जिला जो उत्तर प्रदेश का ही हिस्सा था, में 20 अक्टूबर 1991 को 6.6 तीव्रता का विनाशकारी भूकम्प आया था। उस समय हजारों लोग मारे गए थे। साथ ही संपत्ति को भी अत्यधिक क्षति हुई थी।

इसके बाद तत्कालीन उत्तर प्रदेश का हिस्सा रहे चमोली जिले में भी 29 मार्च 1999 को उत्तराखंड का दूसरा बड़ा भूकंप आया था। यह भूकम्प हिमालय की तलहटियों में 90 वर्षों का सबसे शक्तिशाली भूकम्प था, जिसमें 103 लोगों की मौत हो गई थी।

Next Story

विविध